डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करते हुए मुरादाबाद के पंयाचत भवन के जिगर मंच से अमरोहा के 329 टीचर्स को नियुक्ति पत्रों का वितरण किया गया। 20 टीचर्स के नियुक्ति पत्र प्रमाण पत्रों में विसंगति के चलते रोक दिए गए हैं। विसंगति दूर होने के बाद उनका वितरण किया जाएगा।
379 में से 349 काउंसलिंग में शामिल हुए थे
गौरतलब है कि 14 व 15 अक्टूबर को अमरोहा के राजकीय इंटर कालेज के सभागार में चयतिन 379 अभ्यर्थियों में से 349 काउंसलिंग में शामिल हुए थे। काउंसंिलंग समाप्त होते हुए बीएसए कार्यालय में नियुक्ति पत्रों को तैयार करने का काम चला।
16 अक्टूबर को सुबह सात बजे से ही चयनित अभ्यर्थियों का मुरादाबाद जाने के लिए राजकीय इंटर कालेज के स्टेडियम पर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। यहां बीएसए चंद्रशेखर ने सभी को कोविड प्रोटोकाल का पालन करने की सीख देते हुए जरूरी निर्देश दिए। सभी को नाश्ता उपलब्ध कराया गया। इसके बाद बीएसए ने बसांे को मुरादाबाद के लिए रवाना किया।
इन्होंने किया नियुक्ति पत्रों का वितरण
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आनलाइन नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का शुभारंभ किया। उन्होंने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से चयनित टीचर्स से वार्ता भी की। उसके बाद विधायक रितेश गुप्ता व राजेश कुमार, एमएलसी डाॅ. जयपाल सिंह व्यस्त, डीएम मुरादाबाद राकेश कुमार, मुरादाबाद मेयर विनोद अग्रवाल ने मुरादाबाद एनआईसी में सीएम वीडियो कांफें्रस के दौरान अमरोहा की रश्मि और अंजलि सागर को नियुक्ति पत्रों का वितरण किया। बाकी अभ्यर्थियों को पंचायत भवन से नियुक्ति पत्रों का वितरण किया गया।
इस मौके पर डायट प्राचार्य मुनेश कुमार, एडीबेसिक संजय रस्तोगी, बीएसए चंद्रशेखर, मुरादाबाद बीएसए योगेद्र कुमार समेत अन्य अफसर मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन अमरोहा के डीसी सामुदायिक सहभागिता मदन पाल सिंह ने किया।
बीईओ बीईओ मुकेश कुमार, अमरेश कुमारी, राकेश गौड़, डीसी मनोज कुमार, सत्यवीर सिंह, प्रशांत कुमार, तरुण कुमार औलक, सत्येंद्र सिंह, ज्योति शेखर, एआरपी सतेंद्र सिंह, चश्मुद्दीन, योगेंद्र सिंह, जगवीर सिंह, आकाश गुप्ता, जयवेंद्र सिंह, अहमद नवाज, सुल्तान, जितेंद्र कुमार, सुरेश सिंह, वसीम अहमद, सचिन कुमार, शाकिब जावेद, सोमपाल आदि ने नियुक्ति पत्रांे का वितरण कराया।