डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिला मुख्यालय के राजकीय इंटर कालेज के सभागार में दूसरे दिन 15 अक्टूबर को चयनित शिक्षकों की काउंसलिंग कोविड-19 प्रोटोकाल और कड़े अनुशासन के बीच हुई। सीडीओ चंद्रशेखर शुक्ला ने निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संतोष व्यक्त किया।
बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों के लिए 31277 अभ्यर्थियों में अमरोहा जिले के लिए 379 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। 14 अक्टूबर को 174 व 15 अक्टूबर को 175 अभ्यर्थी काउंसलिंग में शामिल हुए। 379 के सापेक्ष 349 ने काउंसंलिग कराई। 30 अभ्यर्थी काउंसलिंग में शामिल नहीं हुए।
14 अक्टूबर को काउंसलिंग में कुछ अव्यस्थाएं भी हावी थी और कोविड प्रोटोकाल का पालन भी नहीं हो पा रहा था। लेकिन 15 अक्टूबर को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर की सख्ती के कारण कोविड-19 प्रोटोकाल का अक्षरशः पालन हुआ और कड़ा अनुशासन भी नजर आया।
स्टेडियम से बसों से रवाना होंगे टीचर्स
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर ने बताया कि चयनित टीचर्स को 16 अक्टूबर को मुरादाबाद के जिला पंचायत भवन के सभागार से नियुक्ति पत्रों का वितरण होगा। अभ्यर्थियों को मुरादाबाद ले जाने के लिए 6 बसों का इंतजाम किया गया है। राजकीय इंटर कालेज के स्टेडियम से बसे 16 अक्टूबर सुबह 8 बजे मुरादाबाद के लिए रवाना होगी। उन्होंने अभ्यर्थियों को सुबह सात बजे स्टेडियम पहुंचने के आदेश दिए हैं। यहां पहले उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की शपथ दिलाई जाएगी। बसों के साथ बीएसए के निर्देशन में बीईओ, डीसी और अन्य कर्मचारियांे की टीमें भी मुरादाबाद रवाना होंगी।
इन्होंने कराई काउंसलिंग
काउंसलिंग बीईओ मुकेश कुमार, अमरेश कुमारी, राकेश गौड़, डीसी मदन पाल सिंह, मनोज कुमार, सत्यवीर सिंह, प्रशांत कुमार, तरुण कुमार औलक, सत्येंद्र सिंह, डायट प्राचार्य प्रतिनिधि मुनेंद्र कुमार, प्रवक्ता श्रेयश यादव, दिनेश कुमार, राहिल जहां, मुनाजिर इस्लाम, शेखर, योगेंद्र सिंह, गजेंद्र सिंह, जगवीर सिंह, मोहित, जयवेंद्र कुमार, अहमद नवाज, सुल्तान, सुरेश सिंह, वसीम अहमद, शाकिब जावेद, सचिन कुमार, बोस्तान खान, सोमपाल आदि ने कराई। प्रधान सहायक अरविंद कुमार, वरिष्ठ सहायक चश्मुद्दीन और अवनीश कुमार ने नियुक्ति पत्र तैयार किए।
जिला व्यायाम शिक्षक अनिल कुमार संग ब्लाक व्यायाम शिक्षक राजदीप सिंह, पुरूजीत सिंह, राज्य पुरस्कार सम्मानित शिक्षक राघवंेद्र सिंह, जोगेंद्र सिंह, सुमित कुमार, वैभव गुप्ता, सोनू पंवार, एआरपी सतेंद्र सिंह आदि ने व्यवस्था में सहयोग किया।