डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
अपर जिला मजिस्ट्रेट/उप जिला निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 29 सितंबर 2020 को नौगांवा सादात विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के उप निर्वाचन 2020 के कार्यक्रम की घोषणा की जा चुकी है आयोग द्वारा निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही जनपद में चुनाव आदर्श आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है। उन्होंने बताया कि आचार संहिता उल्लंघन की आनलाइन शिकायत की व्यवस्था भी की गई है।
उन्होंने कहा कि निर्वाचन संबंधी विभिन्न सूचनाओं एवं शिकायतों के आदान प्रदान हेतु कलेक्ट्रेट भवन अमरोहा में स्थापित न्यायालय कक्ष संख्या-2 में डिस्टिक कॉन्टैक्ट सेंटर/ निर्वाचन कंट्रोल रूम की स्थापना कर दी गई है जिसका दूरभाष नंबर- 05922-252032, एवं 05922-252025 एवं टोल फ्री नंबर- 05922-1950 है।
उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आसन्नन उप निर्वाचन 2020 में जनसाधारण की सुविधा हेतु cvigil नाम से मोबाइल एप्प प्रारंभ किया गया है अतः कोई भी मतदाता गूगल प्ले स्टोर से उक्त मोबाइल ऐप को डाउनलोड करके उम्मीदवार अथवा राजनैतिक दल द्वारा आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के संबंध में किए जा रहे कार्यो के संबंध में अपनी ऑनलाइन शिकायत या सुझाव दर्ज करा सकता है।