डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
09 अक्टूबर 2020 को द्वितीय सड़क सुरक्षा सप्ताह 2020 के पाॅचवे दिन वरिष्ठ सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) एके सिंह राजपूत के निर्देशन में सम्पूर्ण जनपद में परिवहन विभाग एवं यातायात पुलिस के सहयोग से सड़क एवं यातायात जागरुकता अभियान संचालित किया गया। दोपहर 12 बजे सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी अमरोहा के कार्यालय में व्यवसायिक वाहन चालकों को सेवलाइफ फाउन्डेशन द्वारा आॅनलाइन प्ररिक्षण दिया गया तथा वाहन चालकों को अपनी चालन क्षमता का स्वयं मूल्यांकन करने हेतू प्रेरित किया गया।
कोरोना वायरस से बचाव को चेताया
सायं 3.30 बजे टीपी नगर चैराहे पर वरिष्ठ सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) एके सिंह राजपूत एवं यात्रीकर/मालकर अधिकारी केजी संजय तथा यातायात उपनिरीक्षक सुरेन्द्र अत्री एवं जिला सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य अनिल कुमार जग्गा की उपस्थिति में जिलाधिकारी उमेश मिश्र जी के निर्देशानुसार वाहन चालकों के नाम संदेश-पत्र जारी कर कोरोना वायरस से बचाव एवं सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिये एवं सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने की अपील की गई तथा वाहन चालको को आवश्यक रुप से सड़क सुरक्षा नियमो का पालन करने की अपील की गई।
मोटर वाहन अधिनियम में हुए बदलावांे की जानकारी दी
लाउडस्पीकर के माध्यम से आमजन को मोटर वाहन अधिनियम में हुए बदलावांे की जानकारी उपलब्ध कराई गई। कि अब बिना ड्राईविंग लाईसेंस के किसी प्रकार के मोटर वाहन चलाने पर अब पाॅच हजार रुपयें जुर्माना और अगर वाहन किसी अन्य के नाम पर पंजीकृत हैं तो जुर्माना राशि दोगुनी होकर दस हजार रुपये हो जायेगी तथा ये जुर्माना वाहन स्वामी को ही भरना होगा इस लिये अपना मोटर वाहन चाहे वो किसी भी श्रेणी का हो किसी ऐसे व्यक्ति को संचालित करने के लिये ना दें जिसके पास वाहन चलाने का वैद्य ड्राईविंग लाईसेंस ना हों। सीट बेल्ट एवं बिना हेलमेट वाहन चलाने पर ई चालान किये गये।
अभियान में शामिल रहे
अभियान में शिवशंकर सिंह सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन), केजी संजय यात्री/मालकर अधिकारी, वैभव सोती सम्भागीय निरीक्षक प्राविधिक, अनिल कुमार जग्गा सदस्य जिला सड़क सुरक्षा समिति, राजेश यादव, मोहम्मद सलीम, रोहित राजपूत, राजेश मिश्रा, रवि कुमार संजय गौतम, महवीर सिंह एवं नेपाल सिंह आदि उपस्थित रहें।