डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिले के लिए चयनित शिक्षकांे को नियुक्ति पत्र देने के लिए उन्हें जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में रात भर तैयार किया गया।
बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों के लिए 31277 अभ्यर्थियों में से अमरोहा जिले के लिए 379 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। जिनके लिए 14 व 15 अक्टूबर को राजकीय इंटर कालेज के सभागार में काउंसलिंग हुई। 379 के सापेक्ष 349 ने काउंसंलिग कराई। 30 अभ्यर्थी काउंसलिंग में शामिल नहीं हुए। काउंसलिंग के बाद 15 अक्टूबर की शाम से बीएसए कार्यालय में नियुक्ति पत्रांे को तैयार करने का काम शुरू हुआ।
डायट प्राचार्य मुनेश कुमार और बीएसए चंद्रशेखर के निर्देशन में अन्य अफसरों और कर्मचारियों ने रात भर जुट कर नियुक्ति पत्र तैयार कराएं। सभी नियुक्ति पत्र तैयार होने के बाद तड़के चार बजे बीएसए अपने आवास पर गए और सुबह 6 बजे से फिर व्यवस्था में जुट गए।
16 अक्टूबर को बीएसए सुबह 8 बजे राजकीय इंटर कालेज के स्टेडियम पर पहुंचे। इससे पूर्व सभी बीईओ, डीसी और कर्मचारी भी पहुंच गए थे। यहां बीएसए ने टीचर्स और स्टाफ के जरूरी निर्देश दिए। एकत्र टीचर्स को बसों में बैठाकर बीएसए अपने स्टाफ के साथ सुबह 9.30 बजे मुरादाबाद के लिए रवाना हुए। जहां 329 शिक्षकों को नियुक्ति पत्रों का वितरण किया गया। अमरोहा में नौगावां विधान सभा उप चुनाव के कारण आचार संहिता लगी होने के कारण नियुक्ति पत्रों के वितरण की व्यवस्था मुरादाबाद में की गई।