डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर ने कहा कि महात्मा गांधी जी व लाल बहादुर शास्त्री जी का जीवन दर्शन आज भी प्रांसगिक है।
बीएसए कार्यालय पर ध्वजारोहण
गांधी एवं शास्त्री जयंती के पावन अवसर पर बीएसए चन्द्रशेखर ने कार्यालय पर ध्वजारोहण किया। गांधी जी व शास़्त्री जी के चित्र पर पुष्पार्चन कर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि गांधी जी एवं शास्त्री जी के आदर्श, जीवन मूल्य एवं सिद्धांत हमें हमेशा प्रेरणा देते रहेंगे। गांधी जी का ’सत्य, अहिंसा और सत्याग्रह का दर्शन’ आज भी प्रासंगिक है। आज मानव सादा जीवन उच्च विचार एवं शाकाहारी जीवन से विरत भौतिकवादी जीवन में विश्वास कर रहा है।
संतुलित जीवन शैली की जरूरतः बीएसए
बीएसए ने कहा कि प्रकृति के अत्यधिक दोहन का परिणाम है कि आज हम लोगों को मास्क लगाने पड़ रहे हैं। हमें संतुलित जीवन शैली के साथ पूर्ण निष्ठा और समर्पण के साथ अपने कर्तव्य का निर्वहन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री जी जैसे सादगी पसंद प्रधानमंत्री संपूर्ण विश्व में नहीं हुए हैं। उन्होंने जय जवान, जय किसान का नारा देकर परिश्रम, शौर्य एवं कर्तव्य परायणता को प्रेरित किया। आज के इस पुनीत दिवस पर हम इन महापुरुषों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं।
इस मौके पर मौजूद रहे
इस अवसर पर विजय वीर सिंह वित्त एवं लेखाधिकारी, जिला समन्वयक मदन पाल सिंह, मनोज कुमार, प्रशांत कुमार, सत्यवीर सिंह, तरुण कुमार ओलख, सत्येंद्र सिंह, ज्योति शेखर कार्यालय स्टाफ चश्मुद्दीन, अरविंद चैहान, अवनीश कुमार, आशीष टंडन, योगेंद्र सिंह, मोहित वर्मा आदि उपस्थित रहे। संचालन जिला पीटीआई अनिल कुमार ने किया।