डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर ने कहा कि सभी को निष्ठा और लगन से काम करना चाहिए। सोर्स और पैरवी की परवाह न करें, केवल ईमान को ही गाॅड फादर बनाएं।
समय से वेतन भुगतान होगा
8 अक्टूबर को बीएसए कार्यालय के सभागार में जिले में ब्लाकों पर तैनात कंप्यूटर आपरेटर और सहायक लेखाकारों की बैठक हुई। इसमें कंप्यूटर आपरेटर और सहायक लेखाकारों ने समय से वेतन न मिलने और जून के वेतन का भुगतान न होने का मुद्दा उठाया। बीएसए चंद्रशेखर ने इसका समाधान कराने का आश्वासन दिया। ईपीएफ में जमा होने वाले अंशदान पर भी चर्चा। बीएसए ने कहा कि सभी अपना कार्य पूरी निष्ठा के साथ करें। सभी प्रकार की फीडिंग समय से की जाए। शिक्षा मित्र, अनुदेशकों के वेतन बिल निर्धारित तिथि तक उपलब्ध करा दिए। जिससे सभी का भुगतान समय से किया जा सके।
अच्छा काम करने वाले होंगेे सम्मानित
उन्होंने कंप्यूटर आपरेटर और सहायक लेखाकारों के बिल हर माह की अंतिम तिथि तक उपलब्ध कराने के आदेश दिए। उन्होंने सभी के काम की मानीटरिंग करने के आदेश देते हुए कहा कि अच्छा काम करने वालों को सम्मानित किया जाएगा और काम न करने वाले को दंडित भी किया जाएगा। उन्होंने चेतावानी दी कि सभी को बीएसए कार्यालय के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है वरना कार्रवाई होगी। अगर समस्या है तो एक व्यक्ति आकर बताएं।
रोज काकाम रोज करने की आदत डाले
इस अवसर पर वित्त एवं लेखाधिकारी विजयवीर सिंह ने कहा कि रोज काकाम रोज करने की आदत डाले। वेतन मानव संपदा पोटर्ल से ही निकलने की व्यवस्था होनी है इसीलिए सावधानी से कार्य और फीडिंग की जरूरत है।
डीसी सामुदायिक सहभागिता मदन पाल सिंह ने बताया कि आप्रेशन कायाकल्प, पाठ्यपुस्तक और यूनिफार्म वितरण की फीडिंग 25 अक्टूबर तक होनी है। शारदा कार्यक्रम के तहत आउट आॅफ स्कूल बच्चों का नामांकन 15 अक्टूबर तक करना है।
इस मौके पर मौजूद रहे
इस मौके पर बीईओ मुकेश कुमार, राकेश गौड़, डीसी मदन पाल सिंह, सत्यवीर सिंह, मनोज कुमार, प्रशांत कुमार, तरूण औलक, शेखर के अलावा योगेंद्र सिंह, आशीष टंडन, मोहित वर्मा, शुमायला जावेद, नाजिर अली आदि मौजूद रहे।