डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर ने जिले के एआरपी को अपडेट रहने की सीख दी। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता के युग में हर मोर्च पर सचेत रहकर काम करना होगा। तभी बेसिक शिक्षा में सुधार आएगा।
परीक्षा से एआरपी का ज्ञान परखा
9 अक्टूबर को बीएसए कार्यालय के सभागार में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए जिले के एआरपी की दो चरणों में उन्मुखीकरण बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एआरपी का आॅनलाइन एसेस्मेंट टेस्ट और लिखित परीक्षा भी हुई। सभी परीक्षा में खरे उतरे और सभी को आॅनलाइन प्रमाणपत्र उपलब्ध कराएं गए।
ई-पाठशाला संचालन की समीक्षा
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर ने सभी को शासन की शिक्षण योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए प्रेरित किया गया। हर ब्लाक में दो-दो हजार अभिभावकों के मोबाइल में दीक्षा और रीड एलांग एप को डाउनलोड कराने पर बल दिया। मिशन प्रेरणा के लक्ष्य को पूरा करने की बात भी कही। ई-पाठशाला संचालन की स्थिति की समीक्षा भी की।
इस मौके पर मौजूद रहे
डीसी ट्रेनिंग तरूण कुमार औलक ने सभी एआरपी और एसआरजी का उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर एसआरजी अनिल वर्मा, जितेंद्र कुमार, हेमा तिवारी, एआरपी ब्रजपाल सिंह, राजेश पांडेय, सतेंद्र सिंह, धर्मपाल सिंह, वीरेंद्र कुमार, राजकुमार, दयानंद यादव, योगेश कुमार आदि मौजूद रहे।