डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर ने जिले में नवीन तैनाती पाने वाले टीचर्स से स्कूलों के आवंटन के बाद स्कूलों में ज्वाइन करने पर अपने-अपने स्कूल में एक पौधे का रोपण करने ं और उसकी देखभाल की जिम्मेदारी की अपील की है। संबंधित पेड़ का नाम, उसका वैज्ञानिक नाम और उसके लाभ से जुड़ी जानकारी की पट्टिका, तिथि और उसके नीचे अपना नाम भी अंकित करा सकते हैं अवश्य लगाएं।
स्कूलों को मिलेंगे 349 टीचर्स
बीएसए ने बताया कि बेसिक शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा 69000 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के अन्तर्गत 31277 शिक्षकांे की भर्ती के सापेक्ष जनपद अमरोहा में 349 नवीन अध्यापकों को चयनित किया गया है। इन्हें शासन के आदेशानुसार विद्यालय
का आवंटन आॅनलाईन प्रेरणा पोर्टल से प्राप्त विद्यालयों की सूची के अनुसार 29 अक्टूबर को राजकीय इण्टर काॅलेज अमरोहा में किया जायेगा।
महिला और दिव्यांग करेंगे स्कूलों का चयन
उन्होंने बताया कि शासन से प्राप्त निर्देशों के क्रम में दिव्यांग महिला/पुरूष अभ्यर्थी तथा महिला अभ्यर्थियों के विद्यालय आवंटन की प्रक्रिया विकल्प के आधार पर प्रेरणापोर्टल के माध्यम से आॅन लाईन की जायेगाी। पुरूष अभ्यर्थियों का विद्यालय आवंटन रोस्टर के अनुसार साॅफ्टवेयर
(आरयूएन ) के माध्यम से किया जायेगा।
बीएसए ने इस तरह बनाई पारदर्शी प्रक्रिया
प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी है, राजकीय इंटर कालेज में काउंसिग प्रक्रिया के गेट पर 01 टीम तैनात रहेगी जो आई कार्ड एवं नियुक्ति पत्र देखकर अभ्यर्थी को प्रवेश देगी।
अगले चरण पर द्वितीय टीम तैनात होगी जो 25 अभ्यर्थियों को भूतल पर प्रवेश देकर प्रवेश करायेगी जहाॅ प्रोजेक्टर के माध्यम से विद्यालय आवंटन की आॅनलाईन प्रक्रिया का डिस्प्ले प्रदर्शित हो रहा होगा। भूतल से 25 अभ्यर्थी प्रथम तल पर जायेगें जहाॅ उन्हें अपने विद्यालय चयन का शुभ अवसर प्राप्त होगा।
कोविड-ं19 गाइडलाइन पालन जरूरी
बीएसए ने बताया कि काउन्सलिंग में आने वाले सभी अभ्यर्थी महिला/पुरूष शासन द्वारा जारी कोविड-ं19 के दिशा निर्देशानुसार (02 गज की दूरी, माॅस्क और सेनेटाईजर है जरूरी) अपने विद्यालय आवंटन की प्रक्रिया पूर्ण करायें। काउन्सलिंग में अभ्यर्थी के अतिरिक्त अन्य किसी का भी प्रवेश वर्जित रहेगा, जिससे कोई संक्रमण की स्थिति न उत्पन्न हो।