डाॅ. दीपक अग्रवाल
बिजनौर/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी रमाकांत पांडेय ने राज्य पुरस्कार के लिए चयनित शिक्षक डाॅ.आकाश अग्रवाल को सम्मानित किया।
आकाश ने जिले का गौरव बढ़ायाः डीएम
विकास भवन सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम में, जनपद में तीन वर्षों बाद, राज्य शिक्षक पुरस्कार के लिये चयनित अध्यापक डाॅ. आकाश अग्रवाल को जिलाधिकारी रमाकांत पाण्डेय, मुख्य विकास अधिकारी केपी सिंह एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महेशचंद ने प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि डाॅ. आकाश अग्रवाल ने जनपद का मान बढ़ाया है।
एसआरजी भी हैं आकाश
ज्ञातव्य है कि विकास क्षेत्र हल्दौर के प्राथमिक विद्यालय दारानगर के प्रधानाध्यापक का चयन शासन द्वारा राज्य षिक्षक पुरस्कार 2019 के लिये किया गया है। शिक्षक दिवस के अवसर पर यह पुरस्कार प्रत्येक वर्ष बेहतरीन कार्य करने वाले अध्यापकों को प्रदान किया जाता है परन्तु अपरिहार्य कारणों से जनपद पिछले तीन वर्षों से इस पुरस्कार से वंचित था। यद्यपि इस वर्ष 5 सितम्बर को पूर्व राष्ट्रपति डाॅ.प्रणव मुखर्जी के निधन कारण राष्ट्रीय शोक घोषित हो जाने के कारण, यह कार्यक्रम पूर्व निर्धारित समय पर आयोजित नहीं हो पाया है एवं शासन स्तर से इस कार्यक्रम की तिथि अभी घोषित नहीं हो पायी है। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने डाॅ.आकाश अग्रवाल की प्रशंसा की और आगे भी जिले का नाम रोशन करने के लिये प्रोत्साहित किया। गौरतलब है कि डाॅ. आकाश प्रधानाध्यापक होने के साथ ही एसआरजी. का दायित्व भी कुशलता से निभा रहे हैं।
इस अवसर पर मौजूद रहे
इस अवसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी, उपजिलाधिकारी, सभी खण्ड विकास अधिकारी, बेसिक शिक्षा विभाग के सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक सलीम अख्तर बेग, विवेक बंसल, अनुज शर्मा, एमआईएस इन्चार्ज मनोज कुमार आदि भी उपस्थित रहे।