डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश मिश्र ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जनपद की नौगांवा सादात विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से उप निर्वाचन 2020 संपन्न कराने कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है इसलिए जनपद में तत्काल प्रभाव से आदर्श आचार संहिता जनपद में लागू हो गई है। उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में भी पत्रकारों ने सहयोग किया था। इस बार भी सहयोग करना है। कहीं गड़बड़ी हो तो पत्रकार उन्हें अवगत कराए। पत्रकारों से बेहतर जानकारी उन्हें कोई नहीं दे सकता है।
कलेक्ट्रेट सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने निर्वाचन के दौरान होने वाली व्यवस्थाओं से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि विधान सभा चुनाव में जिले में उल्लेखनीय मतदान हुआ था। महिला, दिव्यांग सभी का चुनाव प्रतिशत बढ़ा था। इस बार भी शत प्रतिशत मतदान पर ध्यान देना है।
उन्होंने बताया कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 127क के अंतर्गत कोई भी व्यक्ति कोई ऐसी निर्वाचन पुस्तिका या पोस्टर जिसके मुख्य पृष्ठ पर उसके मुद्रक और प्रकाशक के नाम और पते ना हो मुद्रित एवं प्रकाशित ना करेगा और ना मुद्रित एवं प्रकाशित करवाएगा।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक डाॅ. विपिन ताडा, अपर जिलाधिकारी विनय कुमार, सूचना अधिकारी सुभाष चंद्र,
पत्रकार तुलाराम ठाकुर, विनीत अग्रवाल, मरगूब हुसैन,, नासिर अली, डाॅ. दीपक अग्रवाल, राहुल शर्मा, अनिल चैहान, प्रदीप सिंह, शिवम शर्मा, डाॅ. नरेंद्र सिंह, प्रबल प्रभाकर, मोममीन कुरैशी, उवैस रिजवी, दिनेश प्रजापति, इकरामुद्दीन, जितेंद्र शर्मा, कमाल समेत अन्य पत्रकार भी मौजूद रहे।