डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी अमरोहा उमेश मिश्र ने चुनाव कर्मियों को चेताया कि मतदान में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। कठोर कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने 27 अक्टूबर को लिटिल स्कॉलर्स अकादमी में चल रहे मतदान कार्मिक प्रशिक्षण का निरीक्षण किया। उन्होंने मतदान कार्मिको को आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि जो भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है उसे भली-भांति समझ लिया जाए प्रशिक्षण के संबंध में किसी भी प्रकार का कन्फ्यूजन नहीं रहना चाहिए यदि कंफ्यूजन है तो प्रशिक्षक से बार-बार पूछ कर शंका का समाधान कर लिया जाए मतदान के समय यदि किसी भी प्रकार की लापरवाही पाई जाती है तो कठोर कार्यवाही की जाएगी।
मतदान कराते समय कौन सा प्रपत्र किस लिफाफा में भरा जाएगा बैलट यूनिट कंट्रोल यूनिट को भलीभांति समझ ले मतदान कराना आपके हाथ में है आप ही मतदान के मुख्य हैं यदि वहां पर कोई भी कंफ्यूजन हुआ तो समस्या बड़ी हो सकती हैं इसलिए प्रशिक्षण को गंभीरता से लिया जाय इसमें किसी भी प्रकार की शंका नहीं होनी चाहिए।
उन्होंने सभी कमरों का बारी-बारी से निरीक्षण किया तथा निरीक्षण के क्रम में मतदान कर्मियों को सुगमता पूर्वक मतदान सम्पन्न कराने हेतु निर्वाचन आयोग के निदेश से अवगत कराया गया।
इस मौके पर सीडीओ चंद्रशेखर शुक्ला, पीडी मिथलेश तिवारी, डीआईओएस रामाज्ञा कुमार आदि मौजूद थे।