डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी उमेश मिश्र ने कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल न होते तो भारत के अखण्ड राष्ट्र का स्वरूप आज हमारे सामने न होता।
डीएम ने दिलाई अखंडता की शपथ
31 अक्टूबर को जिलाधिकारी उमेश मिश्र की अध्यक्षता में लौह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयन्ती राष्ट्रीय अखण्डता दिवस के रूप में मनाने हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें डीएम ने कहा कि देश की आजादी के समय छोटे-छोटे राजा, रजवाड़े, रियासतें, नवाब आदि अलग-अलग थे, जिन्हे एकता के सूत्र में पटेल ने पिरोया और अखण्ड भारत का निर्माण किया। सरदार पटेल की दृढ़ इच्छाशक्ति और कार्यक्षमता का ही फल है कि हम विशाल देश में निवास कर रहे हैं। डीएम ने सभी को राष्ट्र की एकता, अखण्डता और सुरक्षा को बनाये रखने के लिये स्वयं को समर्पित करने और देश की आंतरिक सुरक्षा में अपना योगदान सुनिश्चित करने का संकल्प दिलाया।
महापुरुषों की जयंती से मिलती प्रेरणा
अपर जिलाधिकारी विनय कुमार ने कहा कि महापुरूषों के जन्मदिवस हम इसलिये मनाते हैं कि हम उनके सिद्धांतों, देश की एकता के लिये किये गये प्रयासों की जानकारी हमंे हो सके और उनकी कुर्बानियों को याद करके हम भी अपने देश की आजादी व अखण्डता बनाये रखने में अपना भी योगदान दे सकें।
गोष्ठी में उप जिलाधिकारी जनपद अमरोहा, सहित कलेक्टेªट परिसर स्थित कार्यालयों के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।