डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी उमेश मिश्र ने लगातार दो बैठकों में अनुपस्थित चल रहे तथा निर्वाचन प्रक्रिया में कोई रुचि न लेने के कारण बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी को प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करने के आदेश दिए हैं।
प्रशिक्षण को रुचिकर व स्मार्ट बनाया जाए
10 अक्टूबर को डीएम की अध्यक्षता में कलेक्टेट सभागार में नौगांवा विधानसभा उप निर्वाचन 2020 के संबंध में बैठक आयोजित की गई। डीएम ने सभी टीमों से बिंदुवार जानकारी हासिल करते हुए कहा कि निर्वाचन के संबंध में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निर्वाचन कर्मियों को दिए जा रहे प्रशिक्षण के संबंध में कहा कि प्रशिक्षण को रुचिकर व स्मार्ट बनाया जाए किसी भी बिंदु की अधूरी जानकारी न दी जाए भली-भांति प्रशिक्षण को समझ ले तभी कार्मिको को प्रशिक्षण दिया जाय।
उन्होंने कहा कि जहां पर प्रशिक्षण दिया जाएगा वहां पर प्रवेश करने से पहले साबुन सेनेटाइजर थर्मल स्कैनिंग भी कराई जाएगी तभी प्रवेश दिया जाय। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य कराया जाय। यदि कोई प्रशिक्षणार्थी मास्क लगाकर
नहीं जाता है तो उसे मास्क उपलब्ध कराया जाय।
शिकायतों का प्रतिदिन निस्तारण हो
जिलाधिकारी ने कहा कि कंट्रोल रूम में आने वाली शिकायतों का प्रतिदिन निस्तारण किया जाए जिलाधिकारी ने यातायात व्यवस्था पर समीक्षा करते हुए कहा मतदान के 1 दिन पहले पूरी यातायात व्यवस्था दुरुस्त कर ली जाए। अधिक से अधिक बस व वाहन लगाया जाना चाहिए मतदान कर्मियों को किसी भी प्रकार की यातायात के संबंध में समस्या नहीं होनी चाहिए फ्लाइंग स्क्वायड टीम जो लगाई गई हैं वह निरन्तर भ्रमण करते रहें यदि कहीं भी पैसा शराब या अन्य निर्वाचन प्रलोभन सामग्री बांटी जाने का पता चलता है। तो तत्काल मौके पर जाकर कार्यवाही करें और उसकी वीडियोग्राफी कराई जाए आचार संहिता उल्लंघन के संबंध में किसी भी प्रकार की यदि शिकायत मिलती है तो संबंधित टीमें जिम्मेदार होंगी।
इस मौके पर मौजूद रहे
इस अवसर पर अपर जिला अधिकारी विनय कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी चंद्रशेखर शुक्ला, पीडी मिथलेश तिवारी, उप जिलाधिकारी मांगेराम चैहान, उप जिला अधिकारी संजय बंसल, जिला विद्यालय निरीक्षक रामाज्ञा कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।