डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
बच्चों की जिम्मेदारी से मां को वंचित नहीं किया जा सकता है। ऐसा ही नजारा राजकीय इंटर कालेज में काउंसलिंग के दौरान देखने को मिला। कुछ चयनित शिक्षिकाएं अपने नौनिहालों संग कांउसलिंग में पहुंची। किसी के पति ने तो किसी की बहन/ननद ने बच्चे को संभाला और शिक्षिका ने काउंसलिंग कराई। 174 अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग कराई।
बीएसए की सख्ती/काउंसलिंग को मास्क जरूरी
बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों के लिए 31277 अभ्यर्थियों में अमरोहा जिले के लिए 379 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। 14 अक्टूबर को राजकीय इंटर कालेज के सभागार में काउंसलिंग का आयोजन किया गया है। सुबह से ही सूबे के विभिन्न जनपदों से काउंसलिंग के लिए अभ्यर्थियों का राजकीय इंटर कालेज में पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर की सख्ती के चलते बिना मास्क लगाए किसी अभ्यर्थी की काउंसलिंग नहीं की गई। अगर किसी अभ्यर्थी के पास मास्क नहीं था तो उसे अधिकारियांे ने मास्क उपलब्ध कराया।
सीडीओ ने किया निरीक्षण
सीडीओ चंद्रशेखर शुक्ला ने भी राजकीय इंटर कालेज के सभागार का निरीक्षण कर काउंसलिंग का अवलोकन किया। उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने पर बल दिया।
इन्होंने कराई काउंसलिंग
काउंसलिंग बीईओ मुकेश कुमार, अमरेश कुमारी, राकेश गौड़, डीसी मदन पाल सिंह, मनोज कुमार, सत्यवीर सिंह, प्रशांत कुमार, तरुण कुमार औलक, सत्येंद्र सिंह, डायट प्राचार्य प्रतिनिधि मुनेंद्र कुमार, प्रवक्ता श्रेयश यादव, दिनेश कुमार, राहिल जहां, मनाजिन इस्लाम, जितेंद्र कुमार, प्रधान लिपिक चश्मुद्दीन ने कराई।
जिला व्यायाम शिक्षक अनिल कुमार संग ब्लाक व्यायाम शिक्षक पुरूजीत सिंह, राघवंेद्र सिंह, जोगेंद्र सिंह, सुमित यादव, वैभव गुप्ता, एआरपी सतेंद्र सिंह, सुरेश यादव, जयविंद्र सिंह आदि ने व्यवस्था में सहयोग किया।