डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
इनरव्हील क्लब अमरोहा ने गोद लिए गांव पंडकी मंे आयोजित जागरूकता कैम्प में सफाई का महत्व समझाया गया। जिसमें गॉंव की 40 महिलाओं 45 लड़कियों और 60 छोटी कक्षा के छात्र छात्रायें उपस्थित रहे ।
दॉंतों की देखभाल की सीख
डॉ. मिताली सिंह द्वारा कोविड-19 पर विस्तृत जानकारी दी गई। वाद विवाद प्रतियोगिता तथा पोस्टर कंप्टीशन कराया गया। जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया सभी बच्चों को पुरस्कृत किया गया। डेंटिस्ट डाॅ. प्रीति बादल ने दॉंतों की देखभाल किस तरह से की जाए जिससे हमारे दांत स्वस्थ रहें, इसकी जानकारी दी। लड़कियों को टूथपेस्ट तथा टूथब्रश बांटे गए।
माहवारी और सैनिटरी पैड्स का प्रयोग
डाॅ. सीमा गर्ग द्वारा लड़कियों को माहवारी में सैनिटरी पैड्स का प्रयोग क्यों जरूरी है और कैसे फेंका जाय इसके बारे में जागरूक किया गया। इस अवसर पर सब लड़कियों को सैनिटरी पैड्स, सैनिटाइजर, मास्क, साबुन, वैसलीन तथा तौलिये वितरित किए गए। शिक्षा के अंतर्गत बच्चों के बीच निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें पाठन सामग्री रजिस्टर, पेंसिल बॉक्स, पेंसिल, रबड़ कटर दिये गये तथा खाने की चीजें बांटी गई। इनरव्हील पब्लिशिंग ग्रामीणों की जागरूकता के लिए दीवार पर लिखवाया गया हैं। सभी कार्यक्रम क्लब अध्यक्ष मंजू गोयल के निर्देशन में हुए। अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।