डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर ने कई स्कूलों का निरीक्षण कर टीचर्स को कर्तव्यनिष्ठता का पाठ पढ़ाया। बीएसए ने शिक्षक और शिक्षिकाओं को स्वयं की गरिमा कायम करने की सीख दी। साथ ही स्कूल मंे उपस्थित न मिलने पर तीन का स्पष्टीकरण भी तलब किया है।
27 अक्टूबर को बीएसए चंद्रशेखर ने बीईओ राकेश गौड़ के साथ आधा दर्जन से अधिक स्कूलों का निरीक्षण किया। उन्होंने एकीकृत विद्यालय रजबपुर, नाईपुरा, चैबारा, प्राथमिक विद्यालय झनकपुरी, बागड़पुर, भानपुर आदि का निरीक्षण किया। बीएसए ने टीचर्स को निर्धारित समय से स्कूल आने और बंद करने, वेशभूषा की गरिमा बनाए रखने, जो हस्ताक्षर पेन कार्ड पर हैं वो ही उपस्थिति पंजिका में करने, ग्रीन व व्हाइट बोर्ड की व्यवस्था करने, अवकाश पोर्टल पर दर्ज करने, स्कूलों में पौधारोपण कराने, सफाई का विशेष ध्यान रखने, मल्टी हैंडवाश बनवाने, साबुन, तौलिया, शीशा का इंतजाम कराने, छात्रों को व्हाट्सअप गु्रप से जोड़ने आदि के निर्देश दिए। उन्होंने टीचर्स से रेडियो व दूरदर्शन पर प्रचारित होने वाले शैक्षिक कार्यक्रमों और माडयूलों की जानकारी की। जो सही उत्तर नहीं दे पाए उन्हें गलती सुधारने की हिदायत दी। साथ ही भविष्य में लापरवाही पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी भी दी।
बीएसए ने बताया कि रजबपुर के स्कूल में सुबह 10.04 बजे पहुंचे। शिक्षिका नीरज मौजूद नहीं मिली। वह उनके निरीक्षण के दौरान स्कूल पहुंची। समय से स्कूल न आने पर उनका स्पष्टीकरण तलब किया गया है। इसके अलावा उन्हें चैबारा के स्कूल में शिक्षा मित्र सरोज व पवित्रता भी नहीं मिले। उनका भी स्पष्टीकरण तलब किया गया है।