डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिला विद्यालय निरीक्षक रामाज्ञा कुमार के नेतृत्व में जिले की नौगांवा सादात विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई। इसके तहत मौहल्ला बड़ी इमली में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरुक किया गया।
मतदान का अधिकार बहुत महत्वपूर्ण
स्वीप अभियान के अंतर्गत अमरोहा जिले की नौगांवा सादात विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए 5 अक्टूबर से विशेष मतदाता जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई। अभियान की शुरुआत मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी इंद्र नंदन द्वारा की गई। इस मौके पर उपजिलाधिकारी ने गुब्बारे हवा में उड़ा कर अभियान का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि किसी भी लोकतंत्र में मतदान का अधिकार बहुत महत्वपूर्ण होता है। ऐसे में जब भी मौका मिले पूरी जिम्मेदारी के साथ मतदान में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए।
30 अक्टूबर तक चलेगा मतदान जागरूकता अभियान
स्वीप प्रभारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक रामाज्ञा कुमार ने बताया कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान चरणबद्ध तरीके से 30 अक्टूबर तक चलाया जाएगा। राजकीय इंटर कॉलेज अमरोहा के प्रधानाचार्य खुरशीद हैदर जैदी ने कहा कि मतदान को छुट्टी का दिन नहीं मानकर सभी को अपने बूथ पर पहुंच कर मतदान कर इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाना चाहिए।
मतदान में बढ़चढ़ कर भाग लें
स्वीप कोऑर्डिनेटर जीपी सिंह ने कहा कि अमरोहा के मतदाताओं ने पिछले चुनाव में भी बढ़-चढ़कर भाग लिया है। ऐसे में इस उपचुनाव में भी मतदाता निश्चित रूप से बढ़ चढ़कर भाग लेंगे। इस मौके पर फातिमा गर्ल्स इंटर कॉलेज नौगांवा सादात में एक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें सोशल डिस्टेंस एवं मॉस्क लगाकर विद्यालय का स्टाफ मौजूद रहा। अभियान के दौरान विद्यालय से मौहल्ला बड़ी इमली में एक रैली निकाली गई। रैली में पवन कुमार त्यागी, डॉ. धर्म सिंह, दिनेश चिकारा, नज्मुस्सहर, प्रीति चैधरी, वीरेंद्र कुमार शुक्ल आदि मौजूद रहे और मतदान के प्रति मतदाताओं को जागरूक किया।