डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
प्रदेश के साथ जिले भर में उन्नीस अक्टूबर से माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा नौ से बारह के छात्र छात्राओं के लिए भौतिक रूप से पठन-पाठन शुरू किए जाने के मद्देनजर जिला विद्यालय निरीक्षक और नोडल अधिकारियों ने विद्यालयों का निरीक्षण किया और कोविड-19 के चलते सरकार द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के परिप्रेक्ष्य में व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
19 अक्टूबर से खुलेंगे कालेज
प्रदेश सरकार के निर्देशों के तहत अमरोहा जिले में 19 अक्टूबर से माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 9 से 12 के छात्र छात्राओं के लिए भौतिक रूप से पठन-पाठन शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए शासन द्वारा कोविड-19 के मद्देनजर अनेक दिशा निर्देश जारी किए गए हैं ताकि कोरोना को बढ़ने से रोका जा सके। इन दिशा निर्देशों के अनुक्रम में अमरोहा जिले में 16 अक्टूबर को जिला विद्यालय निरीक्षक रामाज्ञा कुमार और जिले भर के नोडल अधिकारियों द्वारा आवंटित विद्यालयों का निरीक्षण कर कोविड-19 से बचाव हेतु दिए गए निर्देशों के मद्देनजर व्यवस्थाओं का निरीक्षण और सत्यापन किया गया। निरीक्षण के दौरान डीआईओएस ने आई एम इंटर कॉलेज, ऐकेके इंटर कॉलेज, जेएस हिंदू इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, कुंदन इंटर कॉलेज, अमरोहा एसएम मॉडर्न एकेडमी इंटर कॉलेज, खाता आदि विद्यालयों का निरीक्षण किया और कोविड 19 से बचाव हेतु व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
कोविड-19 प्रोटोकाल का होगा पालन
जिला विद्यालय निरीक्षक रामाज्ञा कुमार ने बताया कि जनपद भर के विद्यालयों का आज उनके एवं नोडल अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया गया और कोविड-19 से बचाव हेतु विद्यालयों में किए जा रहे दिशा निर्देशों के अनुपालन की व्यवस्था परखी गई। उन्होंने कहा कि सभी विद्यालय को सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का अनुपालन करना आवश्यक है।