डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में श्रद्धा पूर्वक मनाई गई। जिला विद्यालय निरीक्षक रामाज्ञा कुमार ने गांधी जी व शास्त्री जी के जीवन आदर्शों को अपनाने पर बल दिया।
डीआईओएस कार्यालय पर ध्वजारोहण
डीआईओएस कार्यालय में गांधी जयंती पर सर्वप्रथम डीआईओएस रामाज्ञा कुमार द्वारा ध्वजारोहण किया गया। उसके उपरांत गांधी जी एवं शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित किए गए। इस मौके पर दोनों महापुरुषों के जीवन आदर्शों पर प्रकाश डालते हुए उन्हें अपनाने पर बल दिया गया। जिला विद्यालय निरीक्षक रामाज्ञा कुमार ने कहा कि गांधी जी ने देश ही नहीं दुनिया को अहिंसा और सत्य का जो रास्ता दिखाया वह पूरी मानव जाति के लिए कल्याणकारी है। महात्मा गांधी ने अहिंसा के बलबूते अंग्रेजों को भारत से भगाने में कामयाबी हासिल की। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री का सादा जीवन हमेशा लोगों को प्रेरित करता रहेगा। ऐसे में इन महापुरुषों के जीवन दर्शन को हमें अपनाना चाहिए।
इस मौके पर रहे
इस मौके पर राशिद मसरूर, जयराम, मरगूब हुसैन, कमल सिंह, सनी दत्त, मनोज कुमार, अबसार अहमद सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।