डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
8 अक्टूबर 2020 को द्वितीय सड़क सुरक्षा सप्ताह 2020 के चैथे दिन मुख्यमंत्री एवं परिवहन आयुक्त उत्तर प्रदेश लखनऊ के आदेशानुसार वरिष्ठ सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) एके सिंह राजपूत के निर्देशन में सम्पूर्ण जनपद में परिवहन विभाग एवं यातायात पुलिस के सहयोग से सड़क एवं यातायात जागरुकता अभियान संचालित किया गया।
प्रचार सामग्री एवं पम्पलेट वितरित किए
कोरोना वायरस कोविट-19 के बचाव में शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशानुसार सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए वाहन चालकों को प्रचार सामग्री एवं पम्पलेट वितरित करते हुए वाहन संचालन के समय कोरोना वायरस से बचाव एवं सड़क सुरक्षा पालन हेतू शासन की गाइड लाइन से अवगत कराया गया।
जनपद के वरिष्ठ सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) एके सिंह राजपूत द्वारा वाहन चालकों के नाम संदेश-पत्र जारी कर कोरोना वायरस से बचाव एवं सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिये एवं सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने की अपील की गई तथा वाहन चालकों को आवश्यक रूप से सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील की गई।
दो लाख का जुर्माना वसूला
सड़क सुरक्षा अभियान के अन्र्तगत आज वाहनों का प्रदूषण चैकिंग अभियान भी चलाया गया जिसमें परिवहन विभाग के प्रवर्तन दल द्वारा केजी संजय यात्री/मालकर अधिकारी के नेतृत्व में अद्योमानक रुप से प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों के विरुद्ध विधिक कार्यावाही कर दस-दस हजार रुपये प्रति वाहन जुर्माना वसूला गया उसके अतिरिक्त दोपहियां वाहन चालको के बिना हेलमेट एवं मोटर कार चालकों के सीट बेल्ट प्रयोग ना करने पर ईचालान किये गये। जिससे परिवहन विभाग को दो लाख रुपये से अधिक का राजस्व प्राप्त होगा परिवहन विभाग के प्रवर्तन दल द्वारा लाउडस्पीकर के माध्यम ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार कर वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी उपलब्ध कराई गई। वाहन चालकांे को मास्क का प्रयोग करने एवं यातायात नियमों का पालन करने की अपील की।
मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूलों का निरीक्षण
शासन के आदेशानुसार सम्भागीय निरीक्षक मोटर वाहन द्वारा जनपद में संचालित प्रदूषण जाॅच केन्द्र एवं मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूलों का स्थलीय एवं भौतिक निरीक्षण किया गया।
अभियान में शिवशंकर सिंह सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) केजी संजय यात्री/मालकर अधिकारी, वैभव सोती सम्भागीय निरीक्षक प्राविधिक, अनिल कुमार जग्गा सदस्य जिला सड़क सुरक्षा समिति, प्रवर्तन दल के आरक्षी राजेश यादव, प्रवर्तन सिपाही मोहम्मद सलीम, रोहित राजपूत, राजेश मिश्रा आदि उपस्थित रहें।