डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
पुलिस ने नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में एलआईयू इंस्पेक्टर की बाइक फूंकने और पत्रकार पर हमला करने के दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
अमरोहा के पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन ताडा के निर्देशन में 7 अक्टूबर को जनपद में अपराधियों के विरूद्व व अपराध नियन्त्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान एवं जनपद में शान्ति व्यवस्था कायम रखने हेतु कई अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।
जामा मस्जिद के बाहर फंूगी गई थी बाइक
एसपी ने बताया कि थाना अमरोहा नगर पुलिस ने 21 दिसंबर 2019 को नागरिकता संशोधन कानून के विरोद्ध में जामा मस्जिद के बाहर अभिसूचना इकाई के प्रभारी निरीक्षक की सरकारी मोटर साइकिन को क्षतिग्रस्त कर आग लगाने व पत्रकार मौ. तारिक अजीम पर जान से मारने की नियत से हमला करने के संबंध मे पंजीकृत अभियोग के वांछित अभियुक्त बहरान और दानिश पुत्र निवासी मोहल्ला मुल्लाना थाना अमरोहा नगर को गिरफ्तार किया है।
थाना अमरोहा देहात पुलिस द्वारा अभियुक्त अंकित पुत्र लडूर सिंह निवासी मो. सुभाषनगर कस्बा व थाना मंडी धनौरा एक तमंचा 12 बोर 02 जिंदा कारतूस 12 बोर के गिरफ्तार किया गया। थाना हसनपुर सादात पुलिस द्वारा अभियुक्त रामपाल पुत्र हरी सिंह निवासी ग्राम गंगाचैली थाना हसनपुर जनपद अमरोहा को मय 30 लीटर अवैध शराब के गिरफ्तार किया गया । थाना आदमपुर पुलिस द्वारा अभियुक्त इमरत पुत्र चुन्नी निवासी ग्राम बडा माजरा थाना आदमपुर को मय 10 लीटर अवैध शराब के गिरफ्तार किया गया ।
शांति भंग में 19 का चालान
जनपद मे शांति व्यवस्था कायम रखने हेतु जनपद पुलिस द्वारा 19 व्यक्तियों का चालान धारा 151 में किया गया। जिसमें थाना अमरोहा नगर पुलिस द्वारा 03 व्यक्ति, थाना डिडौली पुलिस द्वारा 02 व्यक्ति, थाना बछरायूं पुलिस द्वारा 02 व्यक्ति, थाना गजरौला पुलिस द्वारा 02 व्यक्ति, थाना हसनपुर पुलिस द्वारा 03 व्यक्ति व थाना रहरा पुलिस द्वारा 07 व्यक्ति का धारा 151 के अन्तर्गत चालान किया गया ।