डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
कला सांस्कृतिक परिषद संबद्ध प्रयाग संगीत समिति प्रयागराज की ओर से ख्यातिलब्द्ध संगीतज्ञ/शिक्षक विनोद कुमार शर्मा और उनकी पत्नी संगीत टीचर शशि शर्मा का अभिनंदन किया गया।
40 साल से अधिक समय तक अमरोहा में रहकर संगीत की अलख जगाने वाले प्रख्यात संगीतज्ञ/शिक्षक विनोद कुमार शर्मा और उनकी पत्नी संगीत शिक्षिका शशि शर्मा ने अब लखनऊ को अपनी कार्यस्थली बना लिया। दोनों के लखनऊ से अमरोहा पहुंचने पर कला सांस्कृतिक परिषद की ओर से संस्थान के कार्यालय में कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करते हुए कला सांस्कृतिक परिषद के अध्यक्ष डाॅ. दीपक अग्रवाल, केंद्र व्यवस्थापक तनिश कुमार गिरि और सलाहकार दीप कुमार गिरि ने विनोद शर्मा का अभिनंदन किया। उनका माल्यार्पण कर शाल उढ़ाकर आशीर्वाद लिया गया।
तबला वादन में राज्य पुरस्कार से सम्मानित तनिश कुमार ंिगरि और दीप कुमार गिरि विनोद शर्मा के प्रिय शिष्य हैं और अब अमरोहा में संगीत की अलख जगा रहे हैं। संगीत शिक्षिका शशि शर्मा का शिक्षिका रजनी गोस्वामी ने माल्यार्पण कर और शाल उढ़ाकर अभिनंदन किया।
इस मौके पर विनोद कुमार शर्मा ने संगीत के महत्व और उसकी बारीकियांे पर रोशनी डाली। उन्होंने कहा कि योग की तरह संगीत भी तनाव को दूर करता है और विभिन्न बीमारियों से भी बचाता है। उन्होंने अभिनंदन के लिए आभार भी व्यक्त किया। इस मौके पर प्रमोद कुमार, शीतल और श्वेता विशेष रूप से मौजूद रहे।