डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश(सनशाइन न्यूज)
नौगावां विधान सभा उप चुनाव के सामान्य प्रेक्षक प्रभात कुमार ने कहा कि उपचुनाव पारदर्शी निष्पक्षता व विश्वसनीयता के साथ कराया जाएगा। इसमें भी किसी भी प्रकार की लापरवाही करने वाले प्रत्याशी व उनके प्रतिनिधि बख्शे नहीं जाएंगे।
कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक
19 अक्टूबर को कलेक्ट्रेट सभागार में सामान्य प्रेक्षक प्रभात कुमार व व्यय प्रेक्षक कमल सिंह चैधरी की उपस्थिति में सभी राजनीतिक दलों के प्रत्यशियों व प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई। इसमें प्रभात ने कहा कि कोरोना काल चल रहा है इसमें सर्वप्रथम कोरोना के प्रोटोकाल का पालन किया जाएगा सोशल डिस्टेंसिंग मास्क सैनिटाइजर का प्रयोग न करने वालांे पर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि कहीं से भी पैसा देना शराब बाँटने व लाभ व लुभावन के द्वारा मतदाता को भड़काया डराया धमकाया जाता है तो आचार संहिता उल्लंघन से संबंधित सभी धाराओं पर कार्यवाही की जाएगी।
कोरोना प्रोटोकाल का पूर्णतः पालन करना होगा
उन्होंने कहा कि रैली जनसभा के लिए कोरोना प्रोटोकाल का पूर्णतः पालन करना होगा रिटर्निंग ऑफिसर से बिना लिखित अनुमति के कोई भी कार्य नहीं किया जाएगा उन्होंने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से कहा कि यदि किसी भी प्रकार की निर्वाचन के संबंध में समस्या है तो उनके मोबाइल नंबर 95 48 59 70 01व पीएनटी नंबर 05924 297013 पर दर्ज करा सकते हैं। कोई भी मतदाता बिना मास्क के मतदान करने नही जायगा। यदि कोई व्यक्ति मतदाता बुखार या अन्य कोई बीमारी से पीड़ित है तो वह निर्वाचन आयोग द्वारा 5 बजे से 6 बजे के बीच समय निर्धारित किया गया है उसी बीच अपने मतदान का प्रयोग करेगा।
उन्होंने बताया कि 20 अक्टूबर को पूर्वाह्न 11 बजे वोटिंग मशीनों का द्वितीय रेंडमाइजेशन किया जाएगा जिसमें सभी प्रत्याशी या उनके प्रतिनिधि अवश्य उपस्थित रहे।
पारदर्शिता से होगा चुनाव/ जिलाधिकारी उमेश
जिलाधिकारी उमेश मिश्र ने कहा कि पूरी निर्वाचन प्रक्रिया को पारदर्शिता पूर्वक पूर्ण किया जाएगा। यह चुनाव सामान्य चुनाव जैसा नहीं है कोरोना की गाइड लाइन का शत प्रतिशत पालन करना अनिवार्य होगा। यदि पालन नहीं किया गया तो महामारी एक्ट में जो प्रतिबंध लगाए गए हैं उनके अनुसार कार्यवाही की जाएगी।
व्यय प्रेक्षक का मोबाइल नंबर 9528979400
उन्होंने कहा कि निर्वाचन व्यय के संबंध में किसी प्रकार की समस्या के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा व्यय प्रेक्षक कमल चैधरी को नियुक्त किया गया है जिनका मोबाइल नंबर 9528 97 940 0 पर संपर्क किया जा सकता है ।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डाॅ. विपिन ताडा, अपर जिलाधिकारी विनय कुमार मुख्य कोषाधिकारी वीरेंद्र कुमार निर्वाचन अधिकारी नौगांवा सहित अन्य संबंधित अधिकारी व सभी राजनीतिक दलों के प्रत्याशी व प्रतिनिधि उपस्थित रहे ।