डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिले में बेसिक शिक्षा व अधीनस्थ अधिकारियों को मोडिवेट करने और नया कलेवर देने के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर अभिनव पहल करने जा रहे हैं। उन्होंने बीईओ,डीसी और एआरपी को डेªस कोड में रहने की सीख दी है।
महानिदेशक स्कूली शिक्षा विजय किरन आनंद बेसिक शिक्षा के कलेवर को बदलने पर आमदा है। लिहाजा सूबे के कुछ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भी कुछ नया करने के लिए जुट गए हैं। इसी क्रम में अमरोहा के नवागत खेल प्रेमी और स्वास्थ्य के प्रति सजग जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर अपनी ही भाति शिक्षा विभाग के अफसर और अन्य सहयोगियांे को अपडेट करने में लगे हैं।
उन्होंने अफसरों को कार्यालय में स्पोर्ट शूज न पहन कर आने की हिदायत दी है। उनका मानना है कि हमारा रहन सहन और आचार विचार प्रभावशाली होने चाहिए। उन्होंने बताया कि वह भी कार्यालय में स्पार्ट शूज पहन कर नहीं आते हैं। स्पोर्ट शूज का उपयोग खेल के मैदान में किया जाना चाहिए। बीएसए ने साप्ताहिक मीटिंग में सभी को सूट और बूट पहने की राय दी है। जिस पर सभी ने सहमति भी जताई। साथ ही सभी लैपटाॅप का भी प्रयोग करेंगे। उन्होेंने ने जिले के एआरपी को भी ड्रेस कोड में रहने की सीख दी।