डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
31 अक्टूबर 2020 को जिला विद्यालय निरीक्षक अमरोहा रामाज्ञा कुमार के निर्देशानुसार जेएस हिन्दू इण्टर कॉलेज में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय एकता दिवस पर एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस मौके पर देश की अखडंता को सर्वस्व न्योछावर करने की शपथ दिलाई गई।
जनपद क्विज में राष्ट्रीय इं कॉ जब्दा, राजकीय बालिका इं कॉ हसनपुर, ए डब्ल्यू फैज-ए-आम इं कॉलेज , एसएस अकादमी अमरोहा, राजकीय बालिका इं कॉ अमरोहा, आई एम इं कॉ अमरोहा, तथा जे एस हिंदू इण्टर कॉलेज अमरोहा के 25 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।’
प्रतियोगिता से पूर्व आज के दिन राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ.जीपी सिंह द्वारा सरदार पटेल की प्रतिमा का अनावरण कर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित की तथा विद्यालय स्टाफ ने भी पुष्प अर्पित किए। इस अवसर पर संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य डॉ जी पी सिंह ने कहा कि भारत-संघ के निर्माण में सरदार पटेल की प्रमुख भूमिका रही है। छोटी-छोटी रियासतों को एक कर उन्होंने एक भारत-अखंड भारत का निर्माण किया।सरदार पटेल वास्तव में लौहपुरूष थे। पुष्पांजलि कार्यक्रम के पश्चात प्रधानाचार्य द्वारा छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को शपथग्रहण कराई गई।
प्रखर, डोली और जतिन अव्वल
जिला विद्यालय निरीक्षक अमरोहा रामाज्ञा कुमार के कुशल निर्देशन में आयोजित क्विज प्रतियोगिता में प्रखर गोला -एस0 एस0 अकादमी अमरोहा, कु. डोली- राष्ट्रीय इं का जब्दा, जतिन कौशिक- जे एस हिन्दू इं कॉलेज अमरोहा , प्रथम तीन स्थानों पर रहे।’
परीक्षक की भूमिका फहीम हैदर- प्रवक्ता, आई एम इं कॉ अमरोहा तथा डॉ. वीरेन्द्र कुमार शुक्ल-प्रवक्ता, जे एस हिन्दू इं कॉ अमरोहा ने निभाई।’
इस अवसर पर मौजूद रहे
इस अवसर पर शंभूनाथ कश्यप, डॉ. शिवशंकर यादव, शैलेश कुमार पंकज, डॉ. राजवीर सिंह यादव, प्रीति चैधरी, जितेंद्र सिंह, फरहत अली, नैंसी शर्मा, अभिलाषा, प्रमोद कुमार, नीरज शर्मा आदि उपस्थित रहे।