डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
अमरोहा में बेसिक शिक्षा परिषद के टीचर्स की सेल्फ मोटिवेटेड टीचर्स एसोसिएशन समता की ओर से विजयदशमी के उपलक्ष्य में आयोजित मैं भी राम ऑनलाइन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर अनुश्री वर्मा (मध्यप्रदेश), द्वितीय स्थान पर जाह्नवी मालवीय (प्रयागराज) तृतीय स्थान पर उज्जवल बलूनी (हरियाणा),चतुर्थ स्थान पर श्रीमिशरा (प्रयागराज) एवं पंचम स्थान पर अभिषेक कुमार (सहारनपुर) रहे।
देशभर से 70 छात्र-छात्राओं ने किया प्रतिभाग
संयोजिका एसआरजी हेमा तिवारी ने बताया कि प्रतियोगिता में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ सरकारी व प्राइवेट विद्यालयों के 70 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया तथा मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के प्रति अपनी भावनाओं के रूप में संदेश,निबंध, गीत,कविता, चैपाई,दोहे,भजन,संवाद,नाट्य मंचन,आदि को नई उमंगों के साथ हमें भेजा।सभी प्रविष्टियाँ एक से बढ़कर एक थीं।
बच्चों की भावनाओं में उनके संस्कारों की झलक
बच्चों की भावनाओं में उनके संस्कारों की झलक साफ दिखाई देती है, जिससे स्पष्ट है कि ऐसे छोटे-छोटे प्रयास भारत को एक स्वर्णिम भारत बनाने में अपना विशेष योगदान देंगे। जिन छात्र-छात्राओं की बुनियाद ऐसी समर्पित भावनाओं से सजी हुई होती है, वह अवश्य ही देश का नाम ऊंँचाईयों तक ले जाते हैं।
समता नमन करता है ऐसे माता-पिता को, ऐसे शिक्षकों को जो अपने छात्र छात्राओं में जीवन के प्रारंभ से ही ऐसी भावनाओं को गढ़ रहे हैं।
विजेताओं को 200 रूपए नकद
प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले 70 प्रतिभागियों में से विशेष प्रदर्शन करने वाले 5 प्रतिभागियों को निर्णायक मण्डल द्वारा विशिष्ट रूप से सम्मानित किया गया।
जिसमें सभी प्रथम 5 प्रतिभागियों को 200 रूपए की नकद धनराशि एवं ऑनलाइन प्रमाण पत्रों द्वारा पुरस्कृत किया गया। अन्य सभी प्रतिभागियों को भी प्रतिभागिता प्रमाण पत्र द्वारा सम्मानित किया गया।
इनका रहा सहयोग
इस ऑनलाइन प्रतियोगिता में हेमा तिवारी एसआरजी, आशा कमल,कंचन मलासी,मीनाक्षी वर्मा,आशिमा सिंह,डॉ. रमा रस्तोगी,नीतू सिंह,अनुराधा सैनी,श्वेता सक्सैना और शैरी अस्थाना आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
प्रतियोगिता की विशेषता
समता द्वारा आयोजित इन प्रतियोगिताओं की खास बात यह है कि इसमें प्रत्येक बच्चा बिना किसी वर्गीकरण यथा जिला स्तर-राज्य स्तर, सरकारी-प्राइवेट,अंग्रेजी माध्यम-हिंदी माध्यम, अमीर-गरीब,शहरी-ग्रामीण, परिषदीय-इन्टरनेशनल आदि का भेद जाने बिना बेझिझक होकर प्रतिभाग करता हैं और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर पुरस्कृत होता है।