डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश(सनशाइन न्यूज)
जगदीश सरन हिंदू पीजी कालेज अमरोहा में शक्ति मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत स्वयंसेवी छात्राओं को कार्यक्रम अधिकारी डॉ. संयुक्ता देवी और डॉ. पीयूष शर्मा के निर्देशन में शक्ति मिशन के तहत छात्राओं को मार्शल आर्ट, ताइक्वांडो, आत्मसुरक्षा, लाठीचलाना, बन्दूक से आत्म सुरक्षा, संकट में आत्मसुरक्षा कैसे करें, आदि का प्रशिक्षण दिया।
बालिकाओं को सशक्त बनाने की शपथ दिलाई
प्रशिक्षक के रूप में निर्भय विश्नोई, वन्दना शर्मा, इति चैधरी ने प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर राष्ट्र सेविका समिति की कार्य वाहिका सरोज चैहान ने नारी शक्ति के महत्व पर रोशनी डाली। प्राचार्य डा.ॅ वीबी बरतरिया ने बालिकाओं एवं अविभावकों को बालिकाओं को सशक्त बनाने कि शपथ दिलाई। महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा बीनारुस्तगी ने कहा आज के समय में बालिकाओं के लिए शस्त्र संचालन अति आवश्यक है।
इस अवसर पर मौजूद रहे
इस अवसर पर डाॅ. नवनीत विश्नोई, डाॅ.बीना शर्मा, डाॅ. सविता, डाॅ.रश्मि गुप्ता, डाॅ. आभा सिंह, डाॅ.सीमा सिंह, डाॅ.पूनम
वर्मा, डाॅ.शिवानी गोयल, नीरज, रणदेव सिंह तथा छात्र ,छात्राओं में जूही यादव, कुमकुम टिवंकल आरती कविता,ज्योति, अंशु, बबीता, चंचल, वर्तिका, शिवानी सविता, आदि उपस्थित रहे।
सुबह 10बजे बेबीनार के माध्यम से भी छात्राओं को शारीरिक स्वास्थ्य एवं पोषण के विषय में जानकारी दी गई।