डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
5 अक्टूबर 2020 को सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी अमरोहा के कार्यालय पर मुख्यमंत्री एवं परिवहन आयुक्त उत्तर प्रदेश लखनऊ के आदेशानुसार वरिष्ठ सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) एकेसिंह राजपूत के निर्देशन में द्वितीय विशेष सड़क सुरक्षा सप्ताह 2020 का शुभारम्भ किया गया।
11 अक्टूबर तक संचालित होगा अभियान
यह सड़क सुरक्षा सप्ताह 11 अक्टूबर 2020 तक संचालित होगा, सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह के समस्त कार्यक्रम कोरोना वायरस कोविट-19 के दिशानिर्देशानुसार सम्पन्न किये जायेगे। जिसमें सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए प्रचार सामग्री के माध्यम से आमजन में जागरूकता पैदा करने के लिये बैनर पोस्टर आदि के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जायेगा।
इसी क्रम में आज कार्यालय में आने वाले विभिन्न वाहन चालकों एवं आवेदकों को सड़क सुरक्षा जागरूकता संदेश हेतू हैंडबिल वितरित किये गये। तथा वाहन संचालन के समय करोना वायरस से बचाव एवं सड़क सुरक्षा पालन हेतू शासन की गाइड लाइन से अवगत कराया गया।
सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिये एवं सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने के संदर्भ में आम लोगो को जागरुक करने के लिये सेवलाइफ फाउन्डेशन द्वारा फस्र्ट रिस्पाॅण्डर के रूप में आमजन की भूमिका पर आॅनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयेजित किया गया। जिसमें कार्यालय के सभागार में विडियों कान्फ्रसिंग के माध्यम से उपस्थित जनो को प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
इस मौके पर मौजूद रहे
कार्यक्रम वरिष्ठ सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) एकेसिंह राजपूत, शिवशंकर सिंह सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन), केजी संजय यात्री/मालकर अधिकारी, अनिल कुमार जग्गा सदस्य जिला सड़क सुरक्षा समिति, सरदार सुरेन्द्र सिंह ढिल्लो, पवन कुमार, एके सिंह, प्रदीप श्रीवास्तव, सुरेन्द्र अत्री यातायात प्रभारी, सचिन चैधरी, रामगोपाल सिंह, प्रदीप सिंह समस्त प्रवर्तन एवं कार्यालय का स्टाफ मौजूद रहा।