डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
स्वदेशी जागरण मंच के तत्वावधान मे कोविड 19 के दौरान अपने अपने व्यवसाय को सुचारु रखने वाले उद्धमियांे को सम्मानित किया गया। इस मौके पर जैविक खेती की आवश्यकता पर बल दिया गया।
रोजगार अर्थ एवं सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत बड़ा बाजार में आयोजित इस सभा में राष्ट्रीय पार्षद सुधांशु विश्नोई ने कहा की कोविड 19 की महामारी के दौरान अमरोहा में अनेक व्यापारियों ने अपने अपने व्यापार को निरंतर गति प्रदान की। इस अवसर पर ग्वाला पशु आहार व्यव्साई अजय टंडन ने कहा की हमंे जल का अनावश्यक दोहन रोकना होगा तथा जैविक खेती को प्रोत्साहन देना होगा।
सराहनीय सेवा को कर्मशीलों का सम्मान
मंच के तत्वावधान मे अपने अपने कार्य क्षेत्र के एक दर्जन लोगों को सम्मानित किया गया। जिन्होंने कोविड 19 की महामारी के दौरान भी अपने संस्थान के कर्मियांे की नियुक्ति नियमित रखी तथा उन्हें इस समस्या से जूझने को प्रोत्साहित किया। सम्मानित होने वालों मंे अजय धींगडा (मसाला व्यवसायी) आशू माहेश्वरी (आटा व्यापारी) शक्ति कुमार (ढ़ोलक व्यापारी) अजय टंडन (पशु आहार व्यापारी) संजय मालीवाल (साबुन व्यापारी) सलोनी यादव (दर्जी व्यापारी)अजय रघुवंशी (ज्वैलर्स) गुरुवचन (जैविक खेती) आशीष गोयल(उषा का मन्जन) मुन्ना लाल प्रजापति ,अंकित सैनी आदि शामिल रहे।
इस अवसर पर मौजूद रहे
इस अवसर पर सुधांशु विश्नोई राष्ट्रीय पार्षद एवं प्रांत संघर्ष वाहिनी प्रमुख स्वदेशी जागरण मंच, जिला संयोजक राहुल माहेश्वरी, शार्दुल अग्रवाल, सभासद प्रतीक शर्मा, मनु कमल, मनुज गोयल, अनूप गुप्ता, लखन रघुवंशी आदि उपस्थित रहे।