डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर ने कहा कि शिक्षक संघांे के पदाधिकारी हमारे लिए सम्मानीय हैं। उनका पूरा सम्मान होगा। लेकिन उन्हें शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने और समयबद्धता का पालन कराने में सहयोग करना होगा।
शिक्षक नेता अपने स्कूल को आदर्श बनाएं
उन्होंने बताया कि शिक्षा की गुणवत्ता और समयबद्धता उनकी प्राथमिकता है इसमें किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। अच्छा काम करने वाले सम्मानित होंगे और कामचोरांे को दंडित भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शिक्षक संघों के पदाधिकारियों को हमारा सहयोग करना होगा। हम सभी की समस्याओं का समाधान करेंगे। किसी का उत्पीड़न नहीं होगा। लेकिन संघ के पदाधिकारियों को अपने स्कूलों को आदर्श के रूप में पेश करना होगा। जिससे अन्य शिक्षक भी उनका अनुकरण कर सकें।
ई-पाठशाला का संचालन कराएं
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से ओर से डीसी प्रशिक्षण तरुण कुमार औलक ने आज शिक्षक नेताओं को जारी पत्र में उल्लेख किया है कि विदित है कि आप सभी साथियों के सतत प्रयास से हमारा जनपद सदैव उन्नति के मार्ग पर चलता रहा है तथा प्रदेश स्तर पर हम शीर्ष स्थान प्राप्त करते रहे हैं। आगे भी आपका सहयोग ना केवल यूँ ही मिलता रहेगा वरन इससे भी आगे जाकर हमें पूरे देश में शीर्ष स्थान मिलेगा ऐसा पूर्ण विश्वास है। उपरोक्त लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आपसे अनुरोध है कि आप अपने अपने विद्यालयों को आदर्श विद्यालय में परिवर्तित करने का पूर्ण मनोयोग से प्रयास करें। हमें ज्ञात है कि आप स्वयं विद्यालय समय से जाते हैं ऐसी ही प्रेरणा सभी साथी अध्यापकों को भी दें। समय से स्कूल खुलना तथा बंद होना हम सभी की गरिमा तथा प्रतिष्ठा को बढाएगा। शासन से आने वाली सभी सूचनाओं को सभी साथियों तक पहुँचाने का भागीरथ कार्य आप करें। हमारे किसी भी कार्य से अध्यापक की प्रतिष्ठा को समाज में ठेस ना पहुँचे, हमारे व्यक्तित्व, हमारी भाषा, हमारे संदेश से किसी धर्म, जाति, लिंग या राजनीतिक दल की गरिमा पर कोई आँच ना आए। आचार संहिता तथा कर्मचारी आचरण नियमावली का कोई उल्लंघन जाने अनजाने में हम से ना होने पाए इसका विशेष ध्यान रखेंगे । ई पाठशाला फेज -2 के अंतर्गत पूर्ण मनोयोग से अध्यापन कार्य जैसे महान यज्ञ को पूरा करेंगे ऐसा हमें पूर्ण विश्वास है।