डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/मेरठ/लखनऊ उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती में 31661 पदों पर भर्ती पर घमासान शुरू हो गया है। इस बार मेरिट सूची तैयार करने में गड़बड़ी की शिकायतें मिल रही हैं। जागृति विहार मेरठ निवासी शिक्षिका निलेश चैधरी ने दावा किया है कि अमरोहा में ओबीसी में उनकी मेरिट से कम वाले अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। उन्होंने मुख्यमंत्री समेत बेसिक शिक्षा परिषद के आला अफसरों से शिकायत की है।
इस तथ्य से इंकार नहीं किया जा सकता है कि बेसिक शिक्षा विभाग के अफसरांे और कर्मचारियांे ने रातदिन एक कर 14 व 15 अक्टूबर को काउंसलिंग कराई। फिर 15 अक्टूबर की रात को जागकर नियुक्ति पत्रांे को तैयार किया गया। इससे पहले भी जून में कोरोनाकाल के पीकटाइम में काउंसलिंग कराई गई थी। इस बार तमाम अभ्यर्थियांे की शिकायत है कि उनसे कम मेरिट वालांे का चयन कर नियुक्ति पत्र दे दिए गए हैं। इस मुद्दे को लेकर मामला हाईकोर्ट में चला गया हैं। लिहाजा नियुक्तियांे पर एक बार फिर खतरे के बादल मंडराने लगे हैं।
मेरठ निवासी शिक्षिका निलेश चैधरी ने बताया कि ओबीसी में उनकी मेरिट 68.29 है 3 जून को अमरोहा में जो काउंसलिंग हुई थी उसकी मेरिट में वह शामिल थी और उन्होंने काउंसलिंग कराई थी। लेकिन 14 व 15 अक्टूबर की काउंसलिंग की मेरिट से उनका नाम गायब है। जबकि उनसे कम मेरिट वालों को शामिल किया गया है।
इस संबंध में सचिव बेसिक शिक्षा परिषद से बात की गई तो उन्होंने बताया कि ऐसे मामलों की जांच की जा रही है। उसके बाद ही अगली कार्रवाई होगी। किसी के साथ अन्याय नहीं होगा।
गौरतलब है कि इस प्रकरण को लेकर हाईकोर्ट में 17 नवंबर को सुनवाई होगी।