डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
बेसिक शिक्षा परिषद के इतिहास में पहली बार नवीन तैनाती पाने वाली शिक्षिकाओं को स्कूलों के चयन के लिए बंपर च्वाइस मिलने पर सभी की बल्ले-बल्ले हो गई। जिले में 29 अक्टूबर को 157 शिक्षिकाओं व दिव्यांगों ने मनपसंद स्कूलों का चयन किया। स्कूलों को छात्र व टीचर्स अनुपात के हिसाब से ओपन किया गया। जिसके तहत 30 छात्रों पर एक शिक्षक की तैनाती की जाती है। च्वाइस के लिए 788 स्कूलों की सूची प्रदर्शित की गई।
अमरोहा जिले में बेसिक शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा 69000 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के अन्तर्गत 31277 शिक्षकांे की भर्ती के सापेक्ष 349 नवीन अध्यापकों को चयनित किया गया है। इन्हें शासन के आदेशानुसार विद्यालय का आवंटन आॅनलाईन प्रेरणा पोर्टल से प्राप्त विद्यालयों की सूची के अनुसार 29 अक्टूबर को राजकीय इण्टर काॅलेज अमरोहा में कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए किया गया।
प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी रही, राजकीय इंटर कालेज में काउंसिग प्रक्रिया के गेट पर तैनात टीम ने आई कार्ड एवं नियुक्ति पत्र देखकर अभ्यर्थी को प्रवेश दिया। 25-25 अभ्यर्थियों को स्कूलों के चयन का मौका क्रम से दिया। एक-एक अभ्यर्थियों को टाॅकन देकर स्कूल चयन के लिए हाॅल में भेजा गया। जहां तकनीकी टीम ने अफसरों की निगरानी में टीचर्स को उनके मनपसंद के स्कूलों का आवंटन किया।
च्वाईस फिलिंग का पर्यवेक्षण ज्वाइंट मजिस्ट्रेट शशांक चैधरी, डायट प्राचार्य मुनेश कुमार एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चन्द्रशेखर ने किया।
बीएसए ने बताया कि 158 अभ्यर्थियों के सापेक्ष 157 अभ्यर्थियों ने अपना विकल्प भरा। अवशेष पुरुष अभ्यर्थियों को विद्यालय आवंटन हेतु रनिंग रोस्टर लगाया गया जो 24 घंटे बाद प्रदर्शित होगा।
काउंसलिंग की प्रक्रिया में बीईओ मुकेश कुमार, राकेश गौड़, अमरेश कुमारी, डीसी मनोज कुमार, मदन पाल सिंह, प्रशांत कुमार, सत्यवीर सिंह, सत्येंद्र सिंह, तरुण कुमार औलक, ज्योति शेखर, अरविंद कुमार, चश्मुद्दीन, अवनीश कुमार, जगवीर सिंह, अहमद नवाज, सुल्तान, योगेंद्र सिंह, सोमपाल सिंह, मोहित वर्मा, गजेंद्र सिंह, महताब हुसैन, अनुज कुमार, हेमंत कुमार आदि ने सहयोग किया।
3 नवंबर के बाद स्कूलों में करेंगे ज्वाइन
बीएसए चंद्रशेखर ने बताया कि सभी टीचर्स 3 नवंबर को मतदान के बाद चार या पांच नवंबर को स्कूलों में ज्वाइन कर सकते हैं।