डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
आर्य समाज,अमरोहा के प्रांगण में स्थित भव्य यज्ञशाला में प्रदेश अंतरंग सदस्य राजनाथ गोयल की वैवाहिक वर्षगांठ के उपलक्ष्य में सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए यज्ञ का आयोजन किया गया।
पर्यावरण की शुद्धि की कामना
यज्ञ मुंबई से पधारे सन्यासी चैतन्य गिरी जी के ब्रह्मत्व में संपन्न हुआ। जिसमें ईश्वर से विश्व में फैली व्यापक बीमारी कोरोना वायरस की समाप्ति की कामना की गई ।
समाज में सुख,शान्ति, समृद्धि, स्वास्थ्य, दीर्घायु, यश, वैभव एवं पर्यावरण की शुद्धि की कामना की गई ।
यज्ञ के अवसर पर आर्य जगत के सुप्रसिद्ध सन्यासी सत्य देव जी ने अपने आशीष वचनों से सभी को लाभान्वित किया ।
कोरोना से बचाव को यज्ञ जरूरीः अभय
मंत्री अभय आर्य ने बताया कि आर्य समाज, अमरोहा के प्रागांण में स्थित भव्य शाला में प्रतिदिन प्रातः 8.30 से 9.00 बजे तक सोशल डिस्टेंसिग को ध्यान में रखते हुए यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। कोविड-19 जैसी भयंकर बीमारी के बचाव हेतु प्रत्येक अमरोहा वासी अपने घर पर यज्ञ अवश्य करकर वायु को शुद्ध कर कोरोना जैसी बीमारी से बचाव कर सकते हैं, तथा मास्क, सैनिटाइजर एवं 2 गज की दूरी रखकर कोरोना जैसी बीमारी को हरा सकते हैं ,
इसलिए सबसे ज्यादा जरूरी है
घर पर रहे — सुरक्षित रहे
मौजूद रहे
इस अवसर पर प्रधान नत्थू सिंह आर्य, प्रदेश अंतरंग सदस्य राजनाथ गोयल, श्रीमती बाला गोयल, विनय प्रकाश आर्य ,श्रीमती अन्जू आर्या, डॉ गजेंद्र पाल सिंह, हेतराम सागर,विनय त्यागी,रोहित गोयल, सुभाष दुआ, सुरेश विरमानी,डा. जगत सिह, करन सिंह यादव, अंकुर अग्रवाल, नरेन्द्र कान्त गर्ग, राजीव यादव आदि सदस्य उपस्थित रहे।।