डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
मैढ़ क्षत्रिय सोनार समाज सेवा समिति रजिस्टर्ड का वार्षिक परिचय सम्मेलन सोशल डिस्टेंंिसंग के साथ दो गज की दूरी का पालन करके मनाया गया। इस मौके पर अध्यक्ष रोहिताश कुमार ने युवाओं से राजनीति में भागेदारी का आह्वान किया।
इस दौरान संगठन का विस्तार करते हुए विशाल वर्मा हसनपुर को अतिरिक्त महासचिव की जिम्मेदारी दी गई जबकि सुशील वर्मा, दयानंद वर्मा को उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई। साथ ही साथ समाज के प्रतिभावान बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कोरोना संकट के चलते वर्षों पुरानी परम्परा को निभाते हुए केवल चंद लोगांे की मौजूदगी में ही सम्मेलन का शुभारंभ महाराज अजमीढ़ जी के चित्र पर माल्यापर्ण करके किया गया।
संगठन ही तरक्की का आधार
इस मौके पर कार्यक्रम अध्यक्ष अशोक वर्मा ने कहा कि हम सभी को संगठित होना होगा। बिना संगठन के कोई भी समाज तरक्की नहीं कर सकता है। राजनीति में भी भागेदारी जरूर करें। संजय वर्मा ने कहा कि हमें समाज को हर तरह से सहयोग करना चाहिए। कोई अपने समय से तो कोई धन से, कोई मन से सहयोग कर सकता है। उन्होंने कहा कि अगर समाज का कोई भी बच्चा इंटर मीडिएट में रसायन विज्ञान, अंग्रेजी में टयूशन पढ़ना चाहता है तो वे निशुल्क उसको टयूशन देंगे। साथ ही साथ स्नातक स्तर पर होने वाले प्रवेश में बच्चों की आधी फीस कराने में सहयोग देंगे। पूर्व अध्यक्ष रामप्रकाश वर्मा ने कहा कि हमें समाज को आगे ले जाने के लिए राजनीति में आगे आना होगा। उन्होंने आगामी 29 अक्टूबर को मखदूमपुर में होने वाले स्वर्णकार समाज की बैठक में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आह्नान किया। पूर्व अध्यक्ष डा. रमेश प्रसाद ने शिक्षा पर जोर दिया।
शादी में आर्थिक सहयोग करेंगे
अध्यक्ष रोहिताश कुमार वर्मा एडवोकेट ने कहा कि हमें अपने समाज की परम्परा कायम रखते हुए अपने समाज के बच्चों के रिश्ते वार्षिक परिचय सम्मेलन में करने चाहिए। उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि अगर कोई वार्षिक सम्मेलन में रिश्ता करता है तो समिति की ओर से लड़की पक्ष को एक सिलाई मशीन व पांच हजार रूपये आर्थिक मदद के तौर पर दिये जायेंगे। कार्यक्रम का संचालन महासचिव पवन कुमार वर्मा एडवोकेट व सुनील कुमार वर्मा ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान संगठन का विस्तार करते हुए विशाल वर्मा हसनपुर को अतिरिक्त महासचिव की जिम्मेदारी दी गई जबकि सुशील वर्मा, दयानंद वर्मा को उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई। वहीं समाज के प्रतिभावान बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर मौजूद रहे
इस अवसर पर मुख्य रूप से मास्टर भारत सिंह, मूलचंद वर्मा, नत्थू सिंह वर्मा, ओमपाल वर्मा, राजेश वर्मा, नत्थू सिंह वर्मा, कल्लू वर्मा, संजीव वर्मा, छत्रपाल वर्मा, कुदन वर्मा, रमेश वर्मा, अशोक वर्मा निंरकारी, नमन वर्मा, मुदित वर्मा, गंगाप्रसाद वर्मा, राजू वर्मा, दिनेश वर्मा, बबलू वर्मा सहित समाज के तमाम लोग मौजूद रहे।