डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
अमरोहा जनपद की नौगावां विधान सभा में 3 नवंबर को हुए विधान सभा उप चुनाव में एक मतदान केंद्र पर जिला मुख्यालय अमरोहा कलेक्ट्रेट पर तैनात डिप्टी कलेक्टर मांगेराम चैहान ने वृक्षारोपण कर मतदान शुरू कराया।
अपनी नौकरी की जिम्मेदारी को निभाने के साथ ही डिप्टी कलेक्टर मांगेराम पर्यावरण प्रेम को बखूबी निभा रहे हैं और हर किसी को वृक्षारोपण के लिए प्रेरित कर रहे हैं। नौगावां सादात में डिप्टी कलेक्टर रहते हुए भी उन्होंने हर उस शख्स से वृक्षारोपण कराया जो उनसे मिलने आता था। साथ ही पेड़ों के संरक्षण का संकल्प भी दिलाया। ऐसा ही वह कलेक्ट्रेट में कर रहे हैं हर उस शख्स को वृक्षारोपण करने और पेड़ों के संरक्षण का संकल्प दिलाते हैं जो उनके पास किसी शिकायत के समाधान के लिए आता है या मिलने आता है।
3 नवंबर को मतदान के दिन भी वह अपने पर्यावरण के प्रेम को नहीं भुला पाए। उन्होंने बूथ संख्या 165 व 165 अ के परिसर में स्वयं वृक्षारोपण कर मतदान शुरू कराया। हर किसी ने उनके वृक्षारोपण और पेड़ों के संरक्षण के प्रेम की सराहना की।