डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
अमरोहा के बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों की शिक्षिकाओं के संगठन समता (एसएमटीए) की ओर से आयोजित आॅनलाइन प्रतियोगिता (भाग 5) बाल दीप मंे प्रथम स्थान आराध्या डुकलान हरियाणा ने बाजी मारी। जबकि द्वितीय स्थान पर विहान हरियाणा, तृतीय स्थान पर प्रियांशी चैहान हसनपुर (अमरोहा), चतुर्थ स्थान पर सुकन्या साहू, लखनऊ एवं पंचम स्थान पर संजित कुमार गजरौला (अमरोहा) व समरीन जोया (अमरोहा ) रहे।
विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन
स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्मदिन हर वर्ष 14 नवंबर को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। बच्चे प्यार से उन्हें चाचा नेहरू पुकारते थे। वहीं कार्तिक मास की अमावस्या की रात पूर्णिमा की रात बन जाती है क्योंकि इसी दिन श्री राम 14 वर्ष का वनवास व्यतीत कर अयोध्या लौटे थे। दीपावली के पर्व की यह विशेषता है कि इसके साथ चार त्योहार और मनाये जाते हैं।दीपावली का उत्साह एक दिन का नहीं अपितु धनतेरस से आरम्भ होकर,नरक चतुर्दशी,दीपावली,गोवर्धन पूजा से होते हुए भैया दूज पर जाकर इस पर्व श्रृंखला का समापन हर्ष व उल्लास के साथ होता है।
समता संयोजिका/एसआरजी हेमा तिवारी ने बताया कि चूँकि इस बार बाल दिवस व दीपावली का पर्व एक साथ था, इसलिए समता ने बहुत ही हर्षोल्लास एवं उत्साह के साथ त्योहारों के समूह दीपोत्सव, गोवर्धन,भाई दूज, जैसे पवित्र त्यौहार और बाल दिवस पर ’बाल दीप’ के रूप में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया, जिसमें बच्चों ने बहुत ही उत्साह एवं खुशी के साथ प्रतिभाग किया।
85 छात्र-छात्राओं ने किया प्रतिभाग
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले 85 प्रतिभागियों में से विशेष प्रदर्शन करने वाले 5 प्रतिभागियों को निर्णायक मण्डल द्वारा विशिष्ट रूप से सम्मानित किया गया।
विभिन्न जनपदों,राज्यों से विभिन्न संस्थाओं के कक्षा 1 से 8 तक के छात्र – छात्राओं ने इसमें प्रतिभाग किया, जिसमें प्रथम, द्वितीय,तृतीय,चतुर्थ एवं पंचम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को नकद 200 रुपए की धनराशि व ऑनलाइन प्रमाण पत्र द्वारा पुरस्कृत किया गया।सभी प्रतिभागियों को ऑनलाइन प्रतिभागिता प्रमाण पत्र भी दिए गए।
प्रतियोगिता के आयोजन में सहयोग रहा
इस ऑनलाइन प्रतियोगिता में हेमा तिवारी, आशा कमल, कंचन मलासी, मीनाक्षी वर्मा, आशिमा सिंह, डॉ. रमा रस्तोगी, नीतू सिंह, अनुराधा सैनी, श्वेता सक्सेना और शैरी अस्थाना आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
प्रतियोगिता का खास बात
समता द्वारा आयोजित इन प्रतियोगिताओं की खास बात यह है कि इसमें प्रत्येक बच्चा बिना किसी वर्गीकरण यथा जिला स्तर-राज्य स्तर, सरकारी-प्राइवेट,अंग्रेजी माध्यम-हिंदी माध्यम, अमीर-गरीब,शहरी-ग्रामीण, परिषदीय-इन्टरनेशनल आदि का भेद जाने बिना बेझिझक होकर प्रतिभाग करता हैं और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर पुरस्कृत होता है।