डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश जनपद अमरोहा की जिला कार्यकारिणी एवं ब्लाक कार्यकारिणी के पदाधिकारियांे ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं वित्त लेखा अधिकारी से मुलाकात कर शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं पर वार्ता की। नवनियुक्त टीचर्स का वेतन दो प्रमाणपत्रों के सत्यापन के बाद दिलाने की मांग की गई। बीएसए ने इस संबंध में तत्काल कार्रवाई का आश्वासन दिया।
इसके अलावा मानव संपदा पर शिक्षकों के अवकाश का विवरण ठीक किया जाए। ठीक होने के उपरांत ही मानव संपदा पर अवकाश की व्यवस्था कराने, जनपद में पारस्परिक स्थानांतरण की कार्यवाही प्रारंभ करने के लिए शासन से अनुमति लेने, दीवाली बोनस का भुगतान कराने आदि की मांगें की गईं। जिला बेसिक शिक्षा ने सभी समस्याओं का शासनादेश के अनुसार शीघ्रता के साथ निस्तारण करने के लिए आश्वस्त किया। इस मौके पर कमेटी के पदाधिकारी मौजूद रहे।