डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
अमरोहा के जिलाधिकारी उमेश मिश्र और मुख्य विकास अधिकारी चंद्रशेखर शुक्ला के कुशल निर्देशन में कार्य करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर की कर्मठता के चलते उत्तर प्रदेश में जनपद अमरोहा ने बेसिक शिक्षा में अक्टूबर 2020 के केपीआई (पैरा इंडीकेट) में प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले का गौरव बढ़ाया है।
सूबे की जनपदवार अक्टूबर 2020 टास्कस में प्रगति में अमरोहा अव्वल रहा है। अमरोहा ने 14 पैरामीटर में 67 फीसदी, एआरपी चयन में 100 फीसदी, डीपीओ लेवल पर रिक्त पदों के सापेक्ष पूर्णता 100 फीसदी, मानव संपदा पोर्टल पर टीचर्स के ओवरआल डाटा संशोधन की प्रगति 93 फीसदी, बीपीओ लेवल पर रिक्त पदों के सापेक्ष पूर्णता 95 फीसदी, ब्लाक पर इंफरा व लोजेस्टिक इंटरनेट कनेक्शन में पूर्णता 100 फीसदी हासिल कर परचम लहाराया है।
डीएम और सीडीओ का विशेष आभार
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर ने बताया कि यह सफलता जिलाधिकारी उमेश मिश्र और मुख्य विकास अधिकारी चंद्रशेखर शुक्ला के मार्गदर्शन व सहयोग के कारण ही मिली है। जिसके लिए स्कूली शिक्षा महानिदेशक विजय किरन आनंद ने जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया है।
बीएसए ने इस सफलता पर अपने अधीनस्थ अफसरों के साथ बैठक कर इससे बरकरार रखने के साथ ही और बेहतर करने का संकल्प लिया। इस मौके पर एओ विजयवीर सिंह, बीईओ मुकेश कुमार, अमरेश कुमारी, राकेश गौड, डीसी मदन पाल सिंह, मनोज कुमार, सत्यवीर सिंह, प्रशांत कुमार, तरुण कुमार औलक, सत्येंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।