डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
अमरोहा जिले में बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूल प्रेरणा लक्ष्य प्राप्त करने में सफल हो रहे हैं। राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ की दो सदस्यीय टीम ने जिले के विभिन्न परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण कर कर यह बात कही। टीम ने अमरोहा जिले के स्कूलों को प्रेरणा लक्ष्य मंे अव्वल पाया। छात्र-छात्राओं संग टीचर्स की भी तारीफ की। छात्रांे को पुरस्कृत भी किया।
11 नवंबर को वर्तिका श्रीवास्तव वरिष्ठ गुणवत्ता विशेषज्ञ और डाॅ. मुकेश कुमार सांख्यिकी अधिकारी प्लानिंग विभाग की दो सदस्यीय टीम सबसे पहले 9.30 बजे संविलियन विद्यालय रामपुर तगा पहुंची वहां गहनता से निरीक्षण करने के उपरांत प्राथमिक विद्यालय कलाली, संविलियन विद्यालय शाहबाजपुर गुर्जर, संविलियन विद्यालय मोहम्मद पुर पट्टी दो, कस्तूरबा विद्यालय मोहम्मदपुर पट्टी, प्राथमिक विद्यालय मोहम्मदपुर पट्टी एक एवं संविलियन विद्यालय कमालपुर काजी का निरीक्षण किया।
टीम ने योजनाओं के सफल संचालन पर खुशी जताई
लखनऊ से आई दो सदस्य टीम ने निरीक्षण के दौरान ई पाठशाला का संचालन, शौचालय की स्थिति, साफ सफाई की स्थिति, मिशन प्रेरणा, कायाकल्प मॉड्यूल, गुणवत्ता मॉड्यूल, प्रेरणा समीक्षा माड्यूल्स, विद्यालय प्रबंध समिति मॉड्यूल, सपोर्टिव सुपरविजन मॉड्यूल, निष्ठा प्रशिक्षण मॉड्यूल प्रेरणा तालिका मॉड्यूल पुस्तकालय का प्रयोग किस प्रकार हो रहा है और साथ ही मिशन प्रेरणा के क्रियान्वयन की स्थिति आदि बिंदुओं को देखा। टीम ने योजनाओं के सफल संचालन पर खुशी जताई।
बच्चों को कविता सुनाने पर पुरस्कृत भी किया
टीम के सदस्यों ने अभिभावको एवं बच्चों से भी वार्ता की और ई पाठशाला के संचालन एवं उसके क्रियान्वयन पर चर्चा की। टीम के सदस्यों ने विद्यालयों की काफी प्रशंसा की एवं शिक्षकों को प्रोत्साहित किया। साथ ही संविलियन विद्यालय शहबाजपुर गुर्जर के बच्चों को कविता सुनाने पर पुरस्कृत भी किया। निरीक्षण के दौरान ब्लॉक धनौरा के समस्त विद्यालयों की बहुत अच्छी स्थिति मिली।
टीम के साथ खंड शिक्षा अधिकारी मुकेश कुमार, जिला समन्वयक प्रशिक्षण तरुण कुमार औलक, एसआरजी अनिल वर्मा, एआरपी राजकुमार, पवन कुमार, वीरेंद्र सिंह एवं दयानंद आदि उपस्थित रहे।
पढ़ाई का खर्चा वहन करने की घोषणा
जबकि 10 नवंबर को भी टीम ने गजरौला ब्लाक के स्कूलों का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान शहबाजपुर डोर में वर्तिका श्रीवास्तव के संज्ञान में आया कि एक लड़की इंटर पास कर चुकी है लेकिन आगे पढ़ाई छोड़ दी। इस पर उन्होंने डीसी प्रशिक्षण तरुण कुमार औलक को इस लड़की के परिजनों को मोडिवेट करने का आदेश दिया। साथ ही उसकी पढ़ाई का खर्चा उन्होंने स्वयं वहन करने की घोषण की। प्राथमिक विद्यालय मोहम्मदाबाद और यूपीएस शहबाजपुर डोर समेत अन्य स्कूल टीम के मानकांे पर खरा उतरे। टीम ने स्कूलों की व्यवस्थाओं और टीचर्स के प्रयास की तारीफ की। टीम के साथ बीईओ राकेश कुमार गौड़, डीसी प्रशिक्षण तरुण कुमार औलक और गजरौला के एआरपी रहे।