डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
आर्य समाज अमरोहा का 118 वां वार्षिकोत्सव समारोह द्वितीय दिवस पर विश्व कल्याण यज्ञ के साथ आर्य समाज, अमरोहा के प्रांगण में स्थित भव्य यज्ञ शाला में सोशल डिस्टेसिंग को ध्यान में रखते हुए आयोजित किया गया। श्रीमद दयानंद कन्या गुरुकुल महाविद्यालय शिखापुरम की ब्रहमचारिणियों के ब्रहम्त्व में संपन्न हुआ।
पर्यावरण की शुद्धि की कामना
जिसमें ईश्वर से विश्व में फैली व्यापक बीमारी कोरोना वायरस एवं समाज में सुख, शांति, समृद्धि, स्वास्थ्य, दीर्घायु, यश, वैभव एवं पर्यावरण की शुद्धि की कामना की गई।
यज्ञ के अवसर पर आर्य जगत के सुप्रसिद्ध सन्यासी चैतन्य गिरि ने सभी उपस्थित आर्यजनांे को आशीर्वाद से अभिसिंचित करते हुए सबके मंगलमय जीवन के लिए कामना की ।
श्रीमद् दयानन्द कन्या गुरुकुल महाविद्यालय शिखापुरम की ब्रह्मचारिणियों द्वारा ईश भक्ति भजन प्रस्तुत किया गया
सब नामों में है ओ३म नाम प्यारा
देने वाला है वो सबको सहारा
हमें और जगत से क्या लेना क्या लेना
मुख्य यज्ञमान
राजनाथ गोयल/बाला गोयल, सुरेश विरमानी/निर्मल विरमानी, यशवंत सिंह/राजरानी, आर्येन्द्र आर्य/अमिता आर्या
सत्य प्रकाश खुराना/सुप्रिया खुराना, डॉ. अशोक आर्य/डॉ.बीना आर्या रहे। इस अवसर पर महर्षि दयानंद द्वारा रचित अमर ग्रंथ सत्यार्थ प्रकाश का पाठन, आर्य समाज के नियम एवं संगठन सूत्र प्रस्तुत किए गए।
ईश्वर निराकार और दयालु
आर्य जगत में विख्यात पत्र आर्यवर्त केसरी के प्रबंध संपादक एवं जेएस हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय अमरोहा के राजनीति विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ, अशोक कुमार आर्य ने आर्य समाज के संस्थापक महर्षि दयानन्द सरस्वती जी के व्यक्तित्व एवं कृक्तित्व को नमन किया और कहा ईश्वर सच्चिदानंद स्वरूप, निराकार,दयालु,न्यायकारी, अजन्मा,अनन्त,निर्विकार और सर्वेश्वर है उसी की उपासना करनी योग्य है।
मन्त्री अभय आर्य ने उपस्थित आर्यजनों के स्वास्थ्य एवं मंगलमय जीवन की कामना की। संरक्षक हेतराम सागर आभार प्रकट किया ।
मुख्य रूप से विनय प्रकाश आर्य, दिनेश चंद रस्तोगी, विनय त्यागी, बाबूराम, मुकेश अग्रवाल,सुभाष दुआ, हरिओम अग्रवाल ,अंकुर अग्रवाल , रोहित गोयल, डाॅ. अनिल रायपुरिया, राजीव यादव, करन सिंह यादव, सुख्खन सिंह यादव, बिद्यावती जी, युक्ति आर्या, चन्द्रकान्ता खुराना, सुनील कुमार,संजीव कुमार आदि आर्य जन उपस्थित रहे।।