डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में निरीक्षण के दौरान उपस्थित न मिलने और अन्य लापरवाही पर 80 टीचर्स के वेतन पर रोक और अन्य के खिलाफ कार्रवाई के संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर और प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों के बीच वार्ता हुई।
बीएसए सभागार में हुई बैठक
9 नवंबर को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सभागार में बीएसए चंद्रशेखर एवं प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों के मध्य बैठक हुई। जिसमें शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने 80 शिक्षकों के विरुद्ध कार्यवाही के संबंध में जानकारी चाही। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि शिक्षकों का वेतन काटा नहीं गया है बल्कि एक दिन का वेतन अवरुद्ध करना, स्पष्टीकरण मांगना आदि कार्यवाही की गई है।
डीएम से अनुमोदन पर ही होगा संबद्धीकरण
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जो शिक्षक विद्यालय में समय से उपस्थित होकर विभागीय योजनाओं को सफलतापूर्वक कार्यान्वित करते हैं उन्हें कोई असुविधा नहीं होने दी जाएगी। शिक्षक संघ ने शिक्षकों के संबद्धीकरण के बारे में जानना चाहा तो जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जनपद के एकल एवं बंद विद्यालयों में संबद्धीकरण करना यदि आवश्यक हुआ तो जनपद के शिक्षकों से खुले आवेदन पत्र आमंत्रित लेकर जिलाधिकारी से अनुमोदन उपरांत ही संबद्धीकरण किया जाएगा।
चुनाव में सहयोग को टीचर्स का आभार
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं प्राथमिक शिक्षक संघ के मध्य बैठक सकारात्मक माहौल में संपन्न हुई। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जनपद में उपचुनाव सफलतापूर्वक सम्पन्न कराये जाने पर समस्त शिक्षकों को धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने शिक्षक संघ एवं समस्त शिक्षकों से विभागीय योजनाओं मिशन प्रेरणा, ऑपरेशन कायाकल्प, विद्यालय विकास योजना, विद्यालय प्रबंध समिति की बैठकों के आयोजन आदि कार्यक्रमों में पूर्ण मनोयोग के साथ कार्य करने की अपील की।
सीएल मानव संपदा पोर्टल पर नहीं
जिसमें प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष यशपाल सिंह प्रदेशीय अकाउंटेंट ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश सरकार शिक्षकों के साथ तरह-तरह के कानून लागू कर रही हैं। जिसके कारण शिक्षक अभिभूत है। जिसका प्रभाव गुणवत्ता मुक्त शिक्षा प्रदान करने पर पढ़ रहा है। सरकार इस सत्र सन 2019 से प्रेरणा ऐप लागू कर रही है। जिसका प्राथमिक विद्यालय शिक्षा के संघ विरोध करता है।सबसे पहले प्रेरणा एप्स अन्य सभी कार्यालयों एवं विभागों में लागू होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि वेतन बिल इनपुट के आधार पर ही निकलने चाहिए, चुनाव के समय जो कार्यवाही हुई है वे सभी हटनी चाहिए, टैबलेट मिलने तक सीएल मानव संपदा पर स्वीकृति ना हो ना मांगी जाए, ऑनलाइन जो शिक्षा से संबंधित व्यवहारिक बिंदु हैं उन्हें ही लागू किया जाये
टीचर्स से सम्मानजनक व्यवहार हो
प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री मुकेश चैधरी ने कहा कि 80 शिक्षकों के खिलाफ जो कार्यवाही की गई है इन्हें सकारात्मक दृष्टिकोण रखते हुए सभी का निस्तारण किया जाए। निरीक्षण के दौरान शिक्षक-शिक्षिकाओं से सम्मानजनक व्यवहार अधिकारी रखे। आयीं टीम शिक्षक-शिक्षिकाओं के प्रति आनलाइन शिक्षण में सकारात्मक रुख रखे।
इस मौके पर मौजूद रहे
बैठक में जिला समन्वयक मदन पाल सिंह, मनोज कुमार, सत्यवीर सिंह, प्राथमिक शिक्षक के जिलाध्यक्ष यशपाल सिंह और जिला मंत्री मुकेश चैधरी के अलावा वरिष्ठ उपाध्यक्ष पृथ्वी सिंह ,अध्यक्ष रामवीर सिंह ,अध्यक्ष योगेश चैधरी ,अध्यक्ष विपिन चैहान,मंत्री रेखा रानी ,मंत्री हीरा सिंह ,विवेक चैधरी ,करतार सिंह ,अमित चाहल,महेश सिंह ,मनजीत सिंह आदि रहे। बाद में संगठन की ओर से मांगों के संबंध में वित्त एवं लेखाधिकारी विजयवीर सिंह को ज्ञापन दिया गया।