डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्रशेखर ने एक स्कूल बंद मिलने पर वहां तैनात हेडमास्टर संग सभी टीचर्स को निलंबित कर दिया है। इसके अलावा दो स्कूलों में टीचरों की अनुपस्थिति पर उनके वेतन आहरण पर रोक लगा दी है।
25 नवंबर को बीएसए चंद्रशेखर ने स्कूलों का निरीक्षण किया। उन्होंने पूर्वाह्न 11 बजे कंपोजिट विद्यालय मसूदपुर नवादा का निरीक्षण किया। इसके बाद प्राथमिक विद्यालय हुसैनपुर, कंपोजिट विद्यालय पचोकरा, उच्च प्राथमिक विद्यालय मानकजूड़ी प्रथम, कंपोजिट विद्यालय मानकजूड़ी, प्राथमिक विद्यालय फूलपुर अदलपुर, प्राथमिक विद्यालय तेलीपुरा का निरीक्षण किया। प्राथमिक विद्यालय फूलपुर अदलपुर में एक शिक्षक और तेलीुपरा में भी एक शिक्षक अनुपस्थित थे। जिनके वेतन आहरण पर रोक लगा दी है। जबकि अन्य कमियों पर चार का स्पष्टीकरण तलब किया गया।
बीएसए ने बताया कि दोपहर 2.15 बजे राजकुमार जूनियर हाईस्कूल फूलपुर अदलपुर बंद मिला। इसीलिए यहां तैनात हेडमास्टर संग सभी टीचर्स को निलंबित कर दिया गया है।
बाकी स्कूलों में उन्होंने टीचर्स को मिशन प्रेरणा के प्रति और शासन की अन्य योजनाओं में सहयोग के लिए मोडिवेट किया। निरीक्षण में उनके साथ डीसी सामुदायिक सहभागिता मदन पाल सिंह भी रहे।
जिला टास्क फोर्स भी निरीक्षण पर
बीएसए ने बताया कि जिला टास्क फोर्स में जिला स्तरीय अधिकारियों को शामिल किया गया है। हर माह हर अधिकारी को पांच-पांच स्कूलों का निरीक्षण करना है। उन्होंने बताया कि जिला विद्यालय निरीक्षका रामाज्ञा कुमार ने पांच स्कूलों का निरीक्षण कर इस माह का लक्ष्य प्राप्त कर लिया है।