डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी उमेश मिश्र ने बताया कि दीपदान 29 नवंबर को दोपहर 2 बजे से सायं 6 बजे तक गंगा घाट तिगरी धाम पर होगा। दीपदान की रस्म अदा करने एवं कार्यक्रम के दौरान कानून/शांति व्यवस्था तथा ट्रैफिक व्यवस्था सुनिश्चित कराने एवं शासन के निर्देश के अनुसार 30 नवंबर दिन सोमवार को पूर्णिमा के दिन सार्वजनिक स्थान पर रोक सुनिश्चित कराने हेतु जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट रिजर्व सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि जोनल मजिस्ट्रेट संजय बंसल डिप्टी कलेक्टर मुख्यालय अमरोहा गंगा घाट तिगरी धाम पर, इंद्र नंदन सिंह उप जिलाधिकारी नौगांवा सादात, पार्किंग स्थल पर तिगरी एवं गजरौला से तिगरी तक पहुंचने का मार्ग, मिथिलेश तिवारी परियोजना निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण अमरोहा मोहरका पट्टी की ओर से ग्राम तिगरी को आने वाले रास्ते पर, इसी प्रकार सेक्टर मजिस्ट्रेट अभय कुमार सिंह तहसीलदार अमरोहा, शक्तिसरन श्रीवास्तव जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी अमरोहा, विकास यादव महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र अमरोहा, दीपक कुमार सहायक निबंधक सहकारिता गंगाघाट तिगरी, सदानंद सरोज तहसीलदार, राजीव शुक्ला जिला पूर्ति अधिकारी, संजीव कुमार सिंह जिला कार्यक्रम अधिकारी पार्किंग स्थल तिगरी धाम एवं गजरौला से तिगरी तक पहुँचने का मार्ग पर रहेंगे।
ये हैं रिजर्व सेक्टर मजिस्ट्रेट
इसी प्रकार ब्रजवीर सिंह मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, हेमेंद्र प्रताप जिला गन्ना अधिकारी विपिन कुमार अधिशासी अभियंता पीएमजेएसवाई, सत्यवीर सिंह जिला ग्रामोद्योग अधिकारी, डॉ बृजेंद्र सिंह उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, डीके जैन अधिशासी अभियंता जल निगम को रिजर्व सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किया गया हैै। सभी जोनल मजिस्ट्रेट सेक्टर मजिस्ट्रेट रिसर्व सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया जाता है कि वह अपनी योगदान आख्या अपर जिला मजिस्ट्रेट अमरोहा के समक्ष ग्राम तिगरी में 29 नवंबर को प्रातः प्रस्तुत करेंगे तथा उनके निर्देशानुसार उपरोक्त अनुसार 29 नवंबर को आयोजित होने वाले दीपदान कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराना तथा साथ ही साथ 30 नवंबर को पूर्णिमा के दिन सार्वजनिक स्थल पर भी रोक है उक्त सभी अधिकारी कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित कराएंगे तथा सोशल डिस्टेंसिंग एवम मास्क का भी शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराएंगे।