डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी उमेश मिश्र ने बताया कि तिगरी गंगा धाम पर 29 नंवबर को दोपहर 2 बजे से सायं 6 बजे तक दीपदान किया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि शासन द्वारा कार्तिक पूर्णिमा मेला तिगरी को वर्तमान कोविड-19 के संक्रमण के प्रसार के दृष्टिगत स्थगित किए जाने का निर्णय लिया गया है किन्तु सम्यक विचारोपरांत जन सामान्य की आस्था का सम्मान करते हुए इस वर्ष प्रस्तावित कार्तिक पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा निर्गत एसपीओ/दिशा निर्देशों का समुचित अनुपालन अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करते हुए दीप दान कराए जाने का निर्णय लिया गया हैै।
डीएम ने बताया कि दीपदान करने की अनुमति इस शर्त के साथ प्रदान की जाती है कि दीपदान मात्र तिगरी धाम पर ही किया जाएगा ,दीपदान हेतु लोग समूह में नहीं जाएंगे ,पैदल ,साइकिल, मोटरसाइकिल, कार से ही यात्रा अनुमन्य होगी ,जिनमें 2 से अधिक व्यक्ति नहीं होने चाहिए उन्होंने कहा कि भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णता वर्जित होगा। दीपदान 29 नवंबर 2020 को दोपहर 2 बजे से सायं 6 बजे तक ही करने की अनुमति होगी। दीपदान करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को फेस मास्क लगाना एवं सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करना अनिवार्य होगा।