डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी उमेश मिश्र ने मतदाता बनने के लिए आनलाइन आवदेन को प्रेरित किया। उन्होंने 17 नवंबर को जेएसएच पीजी कालेज अमरोहा में जिला स्तरीय मतदाता जागरूकता, एवं मतदाता पंजीकरण केंद्र का उद्घाटन किया गया।
डीएम ने कहा कि जिन छात्र-छात्राओं की आयु एक जनवरी 2021 को 18 वर्ष पूरी हो रही है वे मतदाता बनने के लिए आनलाइन आवदेन करें। मतदाता सूची में नाम जुड़वाने तथा संशोधन हेतु आनलाइन आवेदन करने के लिए सुझाव दिए। अपर जिलाधिकारी विनय कुमार सिंह ने 17 नवंबर से 15 दिसंबर तक चलने वाले संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
एसडीएम शशांक चैधरी, तहसीलदार अभय कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक रामाज्ञा कुमार, प्राचार्य डा. वीबी बरतरिया, प्रधानाचार्य खुरशीद हैदर जैदी, डा.जीपी सिंह, डाॅ. अशोक रुस्तगी, डाॅ. संयुक्ता देवी कार्यक्रम अधिकारी, वीरेंद्र शुक्ला आदि ने छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।