डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
3 नवंबर 2020 को होने वाले विधानसभा नौगांवा उपचुनाव के दृष्टिगत मंडी समिति अमरोहा से शांतिपूर्वक पोलिंग पार्टियांे को रवाना किया गया। डीएम उमेश मिश्र चेतावनी दी है कि कोई भी मतदान अधिकारी किसी का भी आतिथ्य स्वीकार नहीें करेगा।
डीएम ने शिक्षक मुनव्वर की पार्टी को दिया सामान
सभी पोलिंग पार्टियों को मास्क फेस शिल्ड सैनिटाइजर ग्लब्स सहित पूरी सुरक्षा के साथ रवाना किया गया। डीएम उमेश मिश्र ने शिक्षक मुनव्वर खां की पार्टी को सामान देकर रवाना किया। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी पोलिंग पार्टियां समय से अपने-अपने मतदान केंद्र पर पहुंचकर पूरी व्यवस्था को समझ ले कोई भी पोलिंग पार्टी पहुंचने पर ग्राम के किसी भी व्यक्ति का आतिथ्य स्वीकार नहीं करेगा। केंद्र पर व्यवस्था की गई है वहीं पर रूकना होगा किसी भी रिश्तेदार या अन्य कोई जान पहचान वाले से संबंध नहीं रखना होगा।
मजिस्ट्रेट मूव करते रहेंगे
मशीन व वीवीपैट की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी उन्होंने कहा कि स्वतंत्र निष्पक्ष पारदर्शी व विश्वसनीय निर्वाचन कराना जिम्मेदारी होगी। जिलाधिकारी ने कहा कि इसके लिए 489 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं वह 250 केंद्र बनाए गए हैं पूरे विधानसभा को 39 सेक्टर और छह जोन में बांटा गया है 50 बूथों पर वेबकास्टिंग की गई है स्टैटिक्स मजिस्ट्रेट जोनल मजिस्ट्रेट व अन्य संबंधित अधिकारी तैनात कर दिए गए हैं जो कि पूरे विधानसभा में अपनी जिम्मेदारियों का इमानदारी पूर्वक निर्वहन करेंगे।
मतदाता के लिए मास्क जरूरी
जिलाधिकारी ने बताया कि यदि कोई भी मतदाता मास्क नहीं लगाये हुए है तो उसे मतदान केंद्र में ऐसी भी व्यवस्था की गई है उसको केंद्र पर ही मास्क उपलब्ध हो सके पूरी व्यवस्था चैक चैबंद की गई है। मतदान केंद्रों पर व्यापक सुरक्षा के प्रबंध किए गए हैं और बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। इसके अलावा कोरोना संक्रमण को देखते हुए यहां सतर्कता के भी प्रबंध किए गए हैं। साथ ही थर्मल स्कैनिंग के लिए भी टीम को तैनात किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि विधानसभा वार जोनल मैजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। जोनल मैजिस्ट्रेट के रूप में वरिष्ठ अधिकारी पूरे विधानसभा क्षेत्र में मतदान पर पैनी नजर रखेंगे।
50 मतदेय स्थलों पर वेबकास्ट से सीधा प्रसारण
भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के तहत विधान सभा उप चुनाव 2020 शान्तिपूर्ण व पारदर्शिता से कराने के लिए यह व्यवस्था की जा रही है। इससे मतदेय स्थल से सीधा प्रसारण वेबकास्टिंग द्वारा किया जाएगा, ।
एक घण्टा पहले करेंगे मॉक पोल
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि मतदान होने के निर्धारित समय से पहले मतदान केन्द्र पर ईवीएम में मॉक पोल कराया जाए। इस प्रक्रिया के दौरान पोलिंग एजेण्ट्स उपस्थित रहें।