डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
जिलाधिकारी उमेश मिश्र ने कहा कि गांवों में बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों का विकास पहली प्राथमिकता है। इसमें लापरवाही करने वाले टीचर्स, प्रधान और अफसरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
पहले स्कूलांे का फिर गांव का करें विकास
6 नंवबर को कलेक्ट्रेट के सभागार में जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति की मासिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम ने कहा कि गांवांे में विकास कार्यों में सबसे पहले परिषदीय स्कूलों का विकास होना चाहिए। जो शासन ने प्राथमिकताएं तय की हैं वो सभी काम होने चाहिए। उन्होंने टीचर्स को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वो स्कूलों में जाकर खाली न बैठे। बल्कि स्कूल के विकास का कार्य कराएं। अगर प्रधान निधि देने में आनाकानी कर रहे हों तो अवगत कराया जाए उनका खाता सीज कर दिया जाएगा। स्कूलों के विकास कार्यों में लापरवाही पर उन्होंने वीडीओ, एडीओ, बीडीओ और बीईओं के खिलाफ भी कार्रवाई की चेतावनी दी। डीएम ने कहा कि अगर वो किसी स्कूल में निरीक्षण के लिए पहुंच गए और अव्यवस्था मिली तो सभी संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले बीएसए चंद्रशेखर ने मिशन प्रेरणा के तहत चल रही गतिविधियों से अवगत कराया। उन्होंने आनलाइन प्रशिक्षण और मानव संपदा के बारे में भी विस्तार से बताया।
ब्लैकबोर्ड संग व्हाइट और ग्रीन बोर्ड भी
सीडीओ चंद्रशेखर शुक्ला ने आपरेशन कायाकल्प के 14 पैरामीटर की समीक्षा करते हुए सभी स्कूलों में श्यामपट बनाने के आदेश दिए। जिस पर बीएसए ने बताया कि श्यामपट के साथ-साथ व्हाइट और ग्रीन बोर्ड की व्यवस्था भी की जा रही है। इस पर सीडीओ ने बीएसए के प्रयास की सराहना की।
सीडीओ ने जिन स्कूलों में बिजली के कनेक्शन नहीं हुए उनमें तत्काल कनेक्शन कराने और दो दिन के भीतर सभी स्कूलों में आंतरिक फीटिंग कराने के आदेश दिए। उन्होंने अन्य लंबित कार्यों को भी शीघ्र पूरा कराने के लिए चेताया।
मार्च 21 तक बनाने होंगे प्रेरक ब्लाक
डीसी ट्रेनिंग तरुण कुमार औलक ने प्रेरक स्कूल, प्रेरक ब्लाक, प्रेरक जिला, प्रेरक मंडल और प्रेरक प्रदेश की अवधारणा के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने परिषद से मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों के टीचर्स से दीक्षा और प्रेरणा एप को डाउनलोड करने का अनुरोध किया। सीडीओ ने मार्च 2021 तक जिले के सभी ब्लाकों को प्रेरक ब्लाक बनाने की डेटलाइन तय की। अंत में बीएसए ने सभी का आभार व्यक्त किया।
बैठक में मौजूद रहे
बैठक में सीएमओ डाॅ. सौभाग्य प्रकाश, जिला विद्यालय निरीक्षक रामाज्ञा कुमार, एओ विजयवीर सिंह, बीईओ मुकेश कुमार, राकेश गौड़, अमरेश कुमारी, डीसी मदन पाल सिंह, मनोज कुमार, सत्यवीर सिंह, सत्येंद्र सिंह, ज्योति शेखर, योगेंद्र सिंह, नया विचार नई ऊर्जा फाउंडेशन के अमरोहा के अध्यक्ष डाॅ. दीपक अग्रवाल समेत डीपीओ, डीपीआरओ और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।