डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
5 नवम्बर 2020 को यातायात एवं सड़क सुरक्षा माह नवम्बर 2020 के पंचम दिवस पर पुलिस अधीक्षक अमरोहा डाॅ. विपिन ताडा के निर्देशन में सम्पूर्ण जनपद में यातायात पुलिस एवं नागरिक पुलिस के सहयोग से सड़क एवं यातायात जागरूकता अभियान संचालित किया गया।
प्रचार सामग्री बांटी
आमजन को कोरोना वायरस कोविड-19 के बचाव में शासन द्वारा जारी दिशानिर्देशानुसार सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए वाहन चालकों को प्रचार सामग्री एवं पम्पलेट वितरित किये गये। वाहन चालकों को संचालन के समय कोरोना वायरस से बचाव एवं सड़क सुरक्षा पालन हेतू शासन की गाइड लाइन से अवगत कराया गया।
सीओ विजय ने दिया संदेश
उक्त के क्रम में क्षेत्राधिकारी यातायात विजय कुमार राणा द्वारा वाहन चालकों के नाम संदेश-पत्र जारी कर कोरोना वायरस से बचाव एवं सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिये एवं सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने की अपील की गई तथा वाहन चालकों को आवश्यक रुप से सड़क सुरक्षा नियमांे का पालन करने की अपील की गई।
मोटर कानूनांे की जानकारी दी
इसी क्रम में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी अमरोहा के कार्यालय में आये विभिन्न आवेदको एवं वाहन चालकों को सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) शिव शंकर सिंह सम्भागीय निरीक्षक प्राविधिक वैभव सोती एवं जिला सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य अनिल कुमार जग्गा एवं यातायात प्रभारी सुरेन्द्र सिंह अत्री द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए चालन विनियमन 2017 की जानकारी दी गई तथा वर्तमान में लागू एवं परिवृतित हुए मोटर कानूनांे की जानकारी दी गयी।
शोहदों को मुनादी करके चेतावनी भी दी
सड़क सुरक्षा अभियान के साथ साथ यातायात पुलिस द्वारा मिशन शक्ति के अन्र्तगत ग्राम कल्याणपुरा एवं लक्ष्मणवाली में महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों के विरूद्ध शोहदों को मुनादी करके चेतावनी भी दी गई तथा ग्राम वासियों से अपील की गई कि महिलाओं का सम्मान करें तथा महिला अपराधांे की सूचना 1090 अथवा 112 पर देकर पुलिस की मदद करें तथा राष्ट्र निर्माण में अपना पूर्ण योगदान दें।
अभियान में शामिल रहे
समस्त जागरूकता अभियान में क्षेत्राधिकारी यातायात विजय कुमार राणा, सदस्य जिला सड़क सुरक्षा समिति अनिल कुमार जग्गा, यातायात प्रभारी सुरेन्द्र सिंह अत्री, यातायात सिपाही संजय गौतम, विकास मलिक, रविकुमार, राकेश कुमार, नसीर अहमद, अमित पंवार, बलराम सिंह, महावीर सिंह, देवेन्द्र सिंह, एवं प्रान्तीय रक्षा दल के सदस्य संजीव कुमार, राकेश कुमार एवं यातायात पुलिस का स्टाफ मौजूद रहा।