डाॅ. दीपक अग्रवाल
अमरोहा/उत्तर प्रदेश (सनशाइन न्यूज)
21 नवम्बर 2020 को तृतीय विशेष सड़क सुरक्षा सप्ताह 2020 के चैथे दिन एवं यातायात जागरूकता माह नवम्बर 2020 के इक्कीसवें दिन पुलिस अधीक्षक डाॅ. विपिन ताडा एवं वरिष्ठ सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) एके सिंह राजपूत के निर्देशन में मंडी धनौरा के ब्लूबडर्स इन्टरनेशनल स्कूल में स्कूली वाहन चालकों की कार्यशाला आयोजित की गई जिसमें स्कूल वाहन चालकों को मिशन शक्ति एवं सड़क सुरक्षा अभियान के अन्र्तगत विभिन्न कानूनांे एवं नियमांे की जानकारी दी गई।
रैली निकाल कर जागरूक किया
इससे पूर्व प्रातः राजकीय कन्या इन्टर कालेज की छात्राओं ने सड़क सुरक्षा जनजागरण रैली निकाल कर आमजन को जागरूक किया गया।
मंडी धनौरा के ब्लूबडर्स इन्टरनेशनल स्कूल में विशेष रुप से प्रभारी निरीक्षक थाना बछरायूॅ मनीष पाण्डे एवं प्रभारी निरीक्षक अमर सिंह भी उपस्थित रहें। कार्यक्रम में जिला सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य अनिल कुमार जग्गा ने स्कूली वाहन चालकांे को उनके कर्तव्य एवं वाहन चलाते समय छोटी बच्चियों के प्रति उनकी जिम्मेदारियों का आभास कराया गया। लापरवाही पर सख्त कानूनी प्रावधानों के प्रति जागरूक किया तथा चालन विनियमन 2017 तथा मोटर एमेन्टमैंट बिल 2019 पर विस्तार से जानकारी दी।
महिलाओं से सम्मान जनक व्यवहार की अपील
प्रभारी निरीक्षक थाना बछराऊॅ मनीष पांडे ने वाहन चालकों से नशाखोरी से दूर रहने का आह्वान किया तथा महिलाओं के प्रति सम्मान जनक व्यवहार करने की अपील की। इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक थाना मण्डी धनौरा ने महिला अपराधांे के प्रति क्या करें क्या ना करें पर विशेष जानकारी उपलब्ध कराई।
कार्यक्रम के अन्त में एआरटीओ प्रवर्तन एकेसिंह राजपूत ने वाहन चालकांे को उ.प्रत्र स्कूल वाहन अधिनियम 2019 से अवगत कराया तथा बदले मोटर कानूनो पर विस्तार से जानकारी दी।
सड़क सुरक्षा नियमांे का पालन करने की शपथ
अन्त में जिला सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य अनिल कुमार जग्गा ने सड़क सुरक्षा नियमांे का पालन करने एवं अन्य लोगांे को जागरुक करने हेतू शपथ ग्रहण दिलाई।
समस्त कार्यक्रम में अनिल कुमार जग्गा सदस्य जिला सड़क सुरक्षा समिति जनपद अमरोहा, यातायात प्रभारी सुरेन्द्र अत्री, प्रदीप पाल, नीरज कुमार, प्रवर्तन दल के आरक्षी राजेश यादव, प्रवर्तन सिपाही मोहम्मद सलीम, रोहित राजपूत, राजेश मिश्रा यातायात सिपाही रवि कुमार, संजय गौतम, महावीर सिंह एवं नेपाल सिंह तथा परिवहन विभाग तथा यातायात पुलिस का समस्त स्टाफ तथा धनौरा क्षेत्र के विभिन्न स्कूल वाहनों के चालक एवं ट्रांस्पोर्ट सुपरवाइजर उपस्थित रहे।
ब्लूबडर्स स्कूल में वाहन चालकों को सफर/महिला सुरक्षा की सीख
